उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Bijnor News: अमानगढ़ टाइगर रिजर्व जंगल सफारी का शुभारंभ

UP Bijnor News: Inauguration of Amangarh Tiger Reserve Jungle Safari



UP Bijnor News: सामाजिक वानिकी प्रभाग बिजनौर के अंतर्गत अमानगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के तृतीय सत्र 2024-25 का शुभारंभ मा.राज्य मंत्री वन,पर्यावरण, जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग श्री के पी मलिक के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मा.राज्य मंत्री जी द्वारा मानव वन्य जीव संघर्ष,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,नमामि गंगे एवं स्वास्थ्य कैम्प संबंधी विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया गया।मा0 मंत्री केपी मलिक जी द्वारा अमानगढ़ टाइगर रिज़र्व के ब्रॉउचर का भी विमोचन किया गया,एवं मानव वन्य जीव संघर्ष निवारण,वानिकी कार्यों में सराहनीय योगदान देने वाले ग्राम प्रधानों,कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही सफारी जिप्सियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एवं कहरिपुर परिसर से झिरना चौकी तक सफारी कर जंगल के रोमांच का अनुभव लिया।

इस अवसर पर वन संरक्षक एवं क्षेत्रीय निदेशक मुरादाबाद वृत्त श्री रमेश चंद्रा,डीएम बिजनौर अंकित कुमार अग्रवाल,डीएफओ बिजनौर ज्ञान सिंह,डीएफओ नजीबाबाद सुश्री वंदना,भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान,एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल,डॉ0 अनुराग मल्होत्रा सहित वन विभाग, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।कार्यक्रम सधन्यवाद समाप्त हुआ।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button