उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Bijnor News: बिजनौर में विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता का कर्मचारियों को निर्देश

बिजनौर विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा अपने अधिनस्त अधिकारियों औऱ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है, कि शासन की मंशा के अनुरूप समय से अपने कार्यालय में आकर अपने सभी कार्यो को समय से पूरा करे।



UP Bijnor News: बिजनौर विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता द्वारा अपने अधिनस्त अधिकारियों औऱ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है, कि शासन की मंशा के अनुरूप समय से अपने कार्यालय में आकर अपने सभी कार्यो को समय से पूरा करे। विधुत सम्बंधित शिकायतो पर विशेष ध्यान दिया जाए ,जिससे विधुत विभाग और विधुत उपभोक्ताओं के बीच एक विश्वास बना रहे।विधुत आपूर्ती भी गुणवत्तापूर्ण सुचारू रूप से चलाई जाए। वहीं विधुत उपभोक्ताओं को भी विद्युत विभाग का बकाया भुगतान समय से जमा करना चाहिए।जिससे विधुत उपभोक्ताओ के लिये विद्युत आपूर्ति को और ज्यादा बेहतर बनाया जाए।


बिजनौर विधुत विभाग के अधीक्षण अभियंता उदय प्रताप द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये, कहा कि हम सबको शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करना है। सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने ऑफिस में समय से आकर कार्य करे। किसी भी विभागीय कार्य मे कतई लापरवाही न बरते। अपने अपने कार्य को समय से पूरा करे। विधुत उपभोक्ताओ की यदि कोई समस्या आये उसका तत्काल निस्तारण करे। समय से सही मीटर रीडिंग का विधुत बिल उपभोक्ताओं तक पहुंचाये। ताकि विधुत उपभोक्ता समय से विधुत विभाग को विधुत भुगतान करे। विधुत कर्मचारियों को चाहिए कि सभी विधुत लाइनों और ट्रांसफार्मरो का रख रखाव ठीक से रखे,विभाग को किसी भी तरह का नुकसान नही होना चाहिए।बिजली आपूर्ति गुणवत्तापूर्ण सुचारू रूप से चलती रहे। सभी विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने कार्यों को इस तरह से करें कि आगामी गर्मी के मौसम में विद्युत उपभोक्ताओं को और बेहतर गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति कराई जाए।

जिससे विभाग और उपभोक्ताओं के बीच एक अच्छा तालमेल बना रहे।सभी विधुत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र में इस बात का भी ध्यान रखें,कि किसी तरह भी विद्युत आपूर्ति चोरी नहीं होनी चाहिए।इस तरह का मामला सामने आने पर सख्त-से सख्त करवाई की जाएगी।

Naeem Ansari

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button