UP Bijnor News: रस्सी के फंदे में लटका मिला जेई का शव
बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में नलकूप कालोनी में अपने ही क्वार्टर में नलकूप विभाग के जेई का शव रस्सी के फंदे से लटका मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया है।
UP Bijnor News: चांदपुर में नलकूप विभाग के एक जेई का शव उनके क्वार्टर में रस्सी के फंदे में लटका मिला है।कर्मचारियों द्वारा जेई को काफी आवाज़ लगाने पर जवाब नहीं मिला. पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने बामुश्किल दरवाजा धक्का देकर खोल तो अंदर जेई का शव रस्सी के फंदे में लटका मिला।
वही पुलिस इस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जेई का शव क्वार्टर से मिलने के बाद इलाके हड़कम्प मच गया।
बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में नलकूप कालोनी में अपने ही क्वार्टर में नलकूप विभाग के जेई का शव रस्सी के फंदे से लटका मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कम्प मच गया है। इस मामले का पता सुबह लगभग 9 बजे उस वख्त चला,जब जेई साहब अपने कार्यालय नही पहुंचे तो कर्मचारी क्वार्टर पर पहुंचे, जेई साहब को आवाज़ लगाई लेकिन काफी समय तक अंदर से कोई जवाब नहीं आया,तो कर्मचारियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने धक्का देकर दरवाजा खोला तो अंदर जेई साहब को एक रस्सी से फंदे पर लटका पाया।पुलिस ने शव को नीचे उतारा और जांच पड़ताल में जुट गई है।नलकूप विभाग के जेई केशव मिश्रा पुत्र नारायण मिश्रा मैकेनिकल इंजीनियर थे।उनके पास नूरपुर सेंक्शन का चार्ज था।लगभग साढ़े तीन साल से यहां कार्यरत थे,यह बदायूं थाना क्षेत्र के निवासी थे।पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दी गई है,वहीं पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच पड़ताल करने में जुट गई है।