UP Bijnor News: किरतपुर पुलिस ने पकड़े पांच बदमाश
UP Bijnor News: Kiratpur police caught five criminals
UP Bijnor News: बिजनौर लूट की घटनाओं को अंजाम देकर इलाके में दहशत फैलाने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।मोबाइल फोन और नगदी लूट कर फरार हो जाते थे।पुलिस को इन बदमाशों की तलाश थी,पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए अपना जाल चारों ओर बिछा दिया था।और जैसे ही पुलिस को इनकी भनक लगी तो पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पांचो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने इनके पास से लूटे गए दो मोबाइल फोन,2400 रुपए की नगदी और दो मोटरसाइकिल बरामद की है।बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद इलाके के लोगों ने जहां राहत की सांस ली है,वहीं इस घटना का खुलासा करने और बदमाशों को पकड़ने पर पुलिस की जमकर प्रशंसा भी होरही है।
किरतपुर थाना पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने में एक बड़ी सफलता हासिल की है। 23 अगस्त को इरशाद पुत्र रईस निवासी ग्राम कुम्हेड़ा थाना किरतपुर ने एक तहरीर देते हुए बताया इरशाद और उसका भाई अजीम किरतपुर दूध लेकर गए थे,आरके इंटरनेशनल स्कूल के पास पीछे से दो बाइक पर सवार चार युवकों ने उनकी बाइक पर डंडा मारकर रोक लिया,और उनसे 1550 रुपए छीन लिए।
वही 13 अगस्त को सर्वेश कुमार पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी महेशपुर खेड़ी भोजपुर थाना किरतपुर द्वारा पुलिस को एक तहरीर देकर बताया,वह अपने घर जा रहा था,रास्ते में दो बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों ने उसे रोक कर उससे दो मोबाइल फोन,व फोन कवर में रखे 900 रूपए छीन लिए और फरार हो गए।पुलिस ने उक्त तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।थाना प्रभारी निरीक्षक जय भगवान द्वारा इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए,बदमाशों की धर पकड़ करने के लिये पुलिस टीम को साथ लेकर अभियान छेड़ दिया,पुलिस दिन रात बदमाशों को तलाश करने में जुटी हुई थी,पुलिस को सफलता भी मिली, पुलिस ने पांचो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटे गए दो मोबाइल फोन, 2400 रुपए की नगदी और दो मोटरसाइकिल बरामद की है।