UP Bijnor News: गुलदार का पशुओं पर हमला, गाँव मे दहशत
गाँव हीमपुर दीपा में दयानंद जनता इंटर कॉलेज के पास माढ़ी वालों की बस्ती में बीती रात गुलदार एक मकान के अंदर घेर में घुस गया, पशुओं के बीच बंधी एक बछिया पर हमला कर दिया.
UP Bijnor News: हीमपुर दीपा में गुलदार ने पशु को बनाया अपना निवाला। घनी आबादी के बीच बस्ती में घुसकर गुलदार ने घरेलू एक बछिया को अपना निवाला बना लिया। इस घटना के बाद गाँव के लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं।वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकड़ने की गाँव वालों ने मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव हीमपुर दीपा में दयानंद जनता इंटर कॉलेज के पास माढ़ी वालों की बस्ती में बीती रात गुलदार एक मकान के अंदर घेर में घुस गया, पशुओं के बीच बंधी एक बछिया पर हमला कर दिया, गुलदार ने तीन माह की बछिया को अपना निवाला बना लिया।जब तारा सिंह घेर में सुबह में पशुओ को चारा डालने अपने घेर मे पहुंचे तो बछिया का क्षत विक्षत शव देखकर वो परेशान हो उठे।गुलदार गाँव मे आने की खबर चंद ही मिनटों में गावँ में जंगल की आग की तरह फैल गई,और घटनास्थल पर ग्रमीणों का जमावड़ा लग गया।वही गाँव के लोगी ने इसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी दुष्यंत सिंह को दी गई।
सूचना पाकर वनकर्मी अपने साथियों को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचे।घेर में जाकर मौका मुआयना किया,वनकर्मियों को गाँव अजुपुरा के मार्ग पर भी गुलदार दिखाई देने की सूचना गाँव वालों द्वारा दी गई थी।सूचना के आधार पर वन कर्मियों द्वारा गाँव अजुपुरा मार्ग पर शराब हट्टी से आगे तक जाकर मौका मुआयना किया।ऐसा माना जा रहा है,गुलदार दयानंद जनता इंटर कॉलेज के ग्राउंड की दीवार फांदकर उनके घेर में घुसा था।गाँव वालों की माने तो गुलदार हीमपुर दीपा से सटे गाँव रतनपुर खुर्द में भी कई पशुओ को निवाला बना चुका है। घनी आबादी के बीच गुलदार ने बछिया को अपना निवाला बना लिया गुलदार को लेकर गाँव के लोग दहशत में है। गाँव वालों ने वन विभाग के अधिकारियों से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।उधर वन विभाग के अधिकारी गुलदार को लेकर तमाम गाँव के लोगो को जागरूक कर रहे हैं। जनपद बिजनौर में वन विभाग की कई टीमें दिन रात इस काम मे लगी हुई है।