उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Bijnor News: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को पकड़ा! दो बदमाशों को लगी गोली

नगीना पुलिस को सूचना मिली अकबराबाद रोड पर एक आम के बाग में तीन व्यक्तियों द्वारा गोवंशीय पशुओं का कटान किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घेरा बन्दी करते हुए तीनो बदमाशों को घेर लिया


UP Bijnor News: एक आम के बाग में गौवंशीय पशुओ का काटन कर रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने ललकारा पुलिस को देख तीनों बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, अपना बचाव करते हुए पुलिस ने जवाबी फायरिंग शुरू करादी. दो बदमाशों की टांग में गोली लगी,जबकि एक बदमाश को पुलिस ने आम के बाग में घेराबंदी करते हुए,गिरफ्तार किया है। दोनों घायल बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

पढ़े: पंजाब को दहलाने वाले 3 मोस्ट वांटेड खासिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में ढेर


नगीना पुलिस को सूचना मिली अकबराबाद रोड पर एक आम के बाग में तीन व्यक्तियों द्वारा गोवंशीय पशुओं का कटान किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घेरा बन्दी करते हुए तीनो बदमाशों को घेर लिया,तो उक्त बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करदी,अपना बचाव करते हुए ,पुलिस ने जवाबी फायरिंग की पुलिस फायरिंग में दो बदमाशों की टांग में गोली लगी,जबकी इनका एक साथी भागने लगा पुलिस ने घेरा बन्दी करते हुये,उसको भी गिरफ्तार कर लिया। घायल दोनो बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिये,जिला अस्पताल में भर्ती कराया,बाग में पुलिस ने दो गौवंशीय पशुओं को सकुशल बचालिया।

पढ़े ताजा अपडेटNewswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

पुलिस के अनुसार पकड़े गये,तीनो अभियुक्त मौहम्मद अहमद पुत्र हनीफ निवासी ग्राम ढकिया पीरू थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद पर 4 अपराधिक मामले दर्ज है।नईम पुत्र मौहम्मद अली निवासी ग्राम ढकिया जट थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद पर 9 अपराधिक मामले दर्ज है।बब्बू पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम पीपलसाना थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद पर 7 अपराधिक मामले दर्ज है।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में बताया वह तीनो गांव में जाकर पशुओं को खरीदने के बहाने ऐसे घरों को चिन्हित कर लेते हैं,उसी दौरान रैकी कर लेते हैं,रात्रि में उन पशुओ को मौका देख कर चोरी कर लेते हैं। पशुओं को चोरी करने के बाद जंगल में लेजाकर उनको काटकर उनका मास गाड़ी में भर कर आसपास के गांव में ऊंचे दामों में बेज देते हैं।पुलिस ने मौके से पशुओं के मुंह और पैरो में बंधी रस्सी,पशु कटान के उपकरण व 2 तमंचे कारतूस,सहित एक महिंद्रा बुलेरो गाड़ी भी बरामद कि है।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button