UP Bijnor News: निजी स्कूलों को नहीं करने दी जाएगी मनमानी होगी सख्त कार्रवाई
जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निजी स्कूलों में ड्रेस, पाठ्य पुस्तक,परिवर्तन तथा शुल्क निर्धारण के सम्बन्ध सीबीएसई आईसीएसई द्वारा संचालित सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री स्कूलों के प्रबन्धक,प्रधानाचार्यों के साथ बैठक आयोजित हुई।
UP Bijnor News: जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निजी स्कूलों में ड्रेस, पाठ्य पुस्तक,परिवर्तन तथा शुल्क निर्धारण के सम्बन्ध सीबीएसई आईसीएसई द्वारा संचालित सेकेण्ड्री, सीनियर सेकेण्ड्री स्कूलों के प्रबन्धक,प्रधानाचार्यों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरण यादव,सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशांत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न स्कूलों के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य मौजूद थे।
जिलाधिकारी जसजीत कौर ने निर्देश दिए कि शैक्षिक सत्र 2025-26 में फीस,पाठ्यक्रम, कर्मचारियों सहित सभी कार्यवाही शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही संपन्न कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कालेज में जो भी अध्यापक या कर्मचारियों के वेतन सहित सभी आवश्यक जानकारियां अद्यतन रखी जाएं तथा इसी के साथ सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के सभी आवश्यक देयकों का भुगतान भी शासन के निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि छात्रों से वसूल की जाने वाली फीस,शुल्क का पूरा विवरण स्कूल की वेबसाइट तथा पीएनटी व्हाट्सएप ग्रुप पर तथा नोटिस बोर्ड पर अनिवार्य रूप से चस्पां करें। उन्होंने निर्देश दिए कि 05 वर्ष से पूर्व कोई भी विद्यालय छात्र-छात्राओं की ड्रेस परिवर्तित नहीं करेगा और न ही छात्र एवं छात्राओं को किसी विशेष किताब विक्रेता से पाठ्य पुस्तक खरीदने के लिए मजबूर करेगा।उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि स्कूल की बिल्डिंग से किसी भी अवस्था में पाठ्यक्रम एवं स्कूल ड्रेस का वितरण न किया जाए।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की शिकायत मिलने पर संबंधित कालेज प्रबंधन के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कालेजों में 10 प्रतिशत सीटें अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए संरक्षित रखी जाएं।उन्होंने सभी स्कूल के संचालकों को निर्देश दिए कि प्रबंधन समिति के नवीनीकरण को अद्यतन रखें और समिति का गठन शासन के निर्देशों के अनुरूप करें और उसकी सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि स्कूल व कॉलेजों द्वारा अभिभावकों एवं छात्रों का शोषण किसी भी अवस्था में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी स्कूलों के प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्य को निर्देशित किया कि अभिभावकों और छात्रों के हितों को दृष्टिगत रखें,यदि कोई छात्र अपना प्रवेश स्थगित करना चाहता है,तो उसको पूरा शुल्क वापस कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने सभी स्कूलों की प्रबंधन समितियों को निर्देशित किया कि दिव्यांग तथा आरटीई से संबंधित स्कूलों में स्थान रखें और मानवीय आधार पर प्रवेश को सुविधाजनक बनाएं।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए की सभी स्कूल बाइक का प्रयोग करने वाले बच्चों को शत प्रतिशत रूप से हेलमेट का प्रयोग कराना सुनिश्चित करें और यथासंभव उनका ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए प्रेरित करें।उन्होंने निर्देशित करते हुए सभी स्कूल अपने अध्ययन बच्चों की अपार आईडी जनरेट कराना सुनिश्चित करें।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV