Up Bijnor News: बैराज रोड पर रोडवेज बस गढ्ढे में पलटी,एक यात्री की मौत,तीन घायल
बस ड्राइवर को नींद की झप्पी आने से रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गढ्ढे में गिरी एक यात्री की दर्दनाक मौत तीन यात्री घायल। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस में सवार यात्रियों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
Up Bijnor News: बस ड्राइवर को नींद की झप्पी आने से रोडवेज बस अनियंत्रित होकर गढ्ढे में गिरी एक यात्री की दर्दनाक मौत तीन यात्री घायल। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस में सवार यात्रियों को जिला अस्पताल पहुंचाया। टनकपुर डिपो की बस चंडीगढ़ से मुजफ्फरनगर होते हुए बिजनौर के रास्ते टनकपुर जा रही थी। उस समय बस में 9 यात्री सफर कर रहे थे बस गढ्ढे में गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
पढें :पश्चिमी यूपी में उड़ने वाले “रहस्यमयी ड्रोन” से खौफ! गांव-गांव में रात का पहरा, एक की मौत
बिजनौर टनकपुर डिपो की बस चढ़ीगढ़ से वापस टकनपुर जा रही थी।बस ड्राइवर को नींद की झप्पी आने से बस बैराज रोड पर गढ्ढे में पलट गई। बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई।बस में सवार आठ यात्रियों के भी चोटे लगी।सूचना मिलते ही थाना कोतवाली शहर पुलिस मौके पर पहुंची,घायल यात्रियों को जिला मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं मृतक यात्री के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी हुई है।टनकपुर डिपो की एक बस चड़ीगढ़ से चलकर टकनपुर जा रही थी।जैसे ही बस बिजनौर में बैराज रोड पर सैनी ढाबे के पास पहुंची,बस एक गढ्ढे में गिर गई पुलिस का मानना है,बस के चालक को नींद की झप्पी लगने से बस अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गई।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
बस के गढ्ढे में गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई वहीं थाना कोतवाली शहर पुलिस सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और बस में सवार घायलों को जिला मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है।
नवीनतम भी नया अपडेट उत्तर प्रदेश समाचार , उत्तराखंड की ताज़ा ख़बरें
हमें फॉलो करें: हिंदी समाचार , ब्रेकिंग हिंदी न्यूज लाइव में सबसे पहले पढ़ें न्यूज वॉच इंडिया । सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पढ़ें बॉलीवुड , लाइफस्टाइल , न्यूज़ और नवीनतम एसओपीआरटी हिंदी समाचार , से जुड़े लिंक ख़बरें हमारा ऐप डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी लाइफस्टाइल , न्यूज और नवीनतम soprt हिंदी समाचार , से जुड़ी खबरें हमारा Aopp डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी