UP Bijnor News: दिल्ली पब्लिक स्कूल,बिजनौर में गंगा पुस्तक परिक्रमा के अंतर्गत गंगा के महत्व पर विशेष सत्र का आयोजन
दिल्ली पब्लिक स्कूल,बिजनौर में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में गंगा पुस्तक परिक्रमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 3 और 4 के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
UP Bijnor News: दिल्ली पब्लिक स्कूल,बिजनौर में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन और नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में गंगा पुस्तक परिक्रमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 3 और 4 के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को गंगा नदी की सांस्कृतिक, सामाजिक और ऐतिहासिक महत्व से परिचित कराना था।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ.अजय जन्मेजय के कहानी सत्र से हुई,जिसमें उन्होंने गंगा से जुड़ी पौराणिक कथाओं, लोकगाथाओं और ऐतिहासिक प्रसंगों को जीवंत शैली में प्रस्तुत किया।विद्यार्थियों ने इस सत्र में न केवल गंगा की गौरवशाली विरासत को जाना,बल्कि कथाओं के माध्यम से जीवन मूल्य और पर्यावरणीय जिम्मेदारी की भी प्रेरणा प्राप्त की। इसके उपरांत ,प्रोफ़ेसर .अजय राणा के नेतृत्व में गंगा संरक्षण पर आधारित पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई।
पढें: मेरठ के मेडिकल कॉलेज घोटाले में बड़ा एक्शन! पूर्व MLC की बेटी शिवानी अग्रवाल पर CBI का शिकंजा
छात्रों ने जल संरक्षण,प्रदूषण नियंत्रण और गंगा की स्वच्छता जैसे विषयों पर अपनी रचनात्मक सोच को रंगों के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से अभिव्यक्त किया। कार्यक्रम में भारतीय नदियों,धरोहरों और सतत विकास जैसे विषयों पर प्रश्नोत्तरी, विचार-विमर्श,लेखन व कला गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को गहराई से जोड़ने का प्रयास किया गया।यह सत्र लगभग 40 से 45 मिनट का रहा,जिसमें छात्रों की सक्रिय भागीदारी, जिज्ञासा और रचनात्मकता देखने योग्य थी। चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।कक्षा तीन से पहला स्थान प्राप्त किया कोएशा बंसल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ऋतुपर्णा मौर्य ने और तीसरे स्थान पर रहे भाव्य राजपूत।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
इस सफल आयोजन को संपन्न कराने में निम्नलिखित टीम सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा श्री कुलदीप कुमार, श्री मणि भूषण श्री राजकुमार, श्री राम कृष्णन, श्री संजय प्रसाद और श्री राकेश कुमार। कार्यक्रम की समाप्ति पर दिल्ली पब्लिक स्कूल,बिजनौर की आदरणीय प्रधानाचार्या श्रीमती पायल कपूर ने स्मृति-चिह्न स्वरूप अतिथियों को हरियाली और जीवन का प्रतीक एक सजीव उपहार पौधा युक्त गमला भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाते हैं और उनमें जागरूक नागरिक बनने की भावना को प्रबल करते हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV