UP Bijnor News: एसपी की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था से नही करने देगी खिलवाड़
संभल में हुई घटना के बाद बिजनौर पुलिस अलर्ट मोड पर है।बिजनौर में यदि किसी ने सुरक्षा व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ पुलिस पूरी तरह अलर्ट है,थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से पुलिस कड़ी नजर रख रही है।
UP Bijnor News: संभल में हुई घटना के बाद बिजनौर एसपी अभिषेक झा की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद दिखी है।
बिजनौर थाना कोतवाली शहर पुलिस संदिग्ध लोगों पर ड्रोन कैमरे से नजर रख रही है। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक चौबंद बनी हुई है। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर परिंदा भी पर ना मारे इसके लिए पुलिस ड्रोन कैमरे को उड़ाकर सभी गतिविधियों पर नजर रख रही है,शहर क्षेत्र के लोगो के घरों की छत पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
संभल में हुई घटना के बाद बिजनौर पुलिस अलर्ट मोड पर है।बिजनौर में यदि किसी ने सुरक्षा व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ पुलिस पूरी तरह अलर्ट है,थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से पुलिस कड़ी नजर रख रही है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की गई और ड्रोन कैमरे से मॉनिटरिंग भी की गई है। यदि कोई भी संदिग्ध मामला सामने आता है,तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी सतर्क है।और किसी को भी सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं है।
यदि इस तरह का कोई मामला सामने आता है,तो पुलिस उससे सख्ती के साथ निपटेगी।वहीं एसपी अभिषेक झा का कहना है,शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सभी पुलिस को निर्देश दिए गए थे,कि अपने-अपने इलाकों में रूटीन चेकिंग की जाए,पेट्रोलिंग की जाए।और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाए।यदि कोई भी मामला सामने आता है।तो उससे निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।