UP Bijnor News: युवती पर धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाकर विदेश ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार
एक युवक द्वारा हिन्दू नाम से पहचान बनाकर दूसरे समुदाय की युवती के साथ दुष्कर्म करना उसपर धर्मपरिवर्तन कराने का दबाव बनाकर उसका पासपोर्ट बनवा कर उसे विदेश लेजाने की योजना पर पुलिस ने पानी फेर दिया है।
UP Bijnor News: एक युवक द्वारा हिन्दू नाम से पहचान बनाकर दूसरे समुदाय की युवती के साथ दुष्कर्म करना उसपर धर्मपरिवर्तन कराने का दबाव बनाकर उसका पासपोर्ट बनवा कर उसे विदेश लेजाने की योजना पर पुलिस ने पानी फेर दिया है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के मोबाइल में युवतियों के फोटो भी मिले हैं। युवती का पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन की जांच पड़ताल के बाद परिजनों को जानकारी हुई तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई।पीड़िता के परिजनों ने थाने पर पहुंच कर पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर इस पूरे मामले में कार्रवाई की मांग की थी।
पढ़ें : गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी का जनता दर्शन! हर शिकायत पर तुरंत कार्रवाई, फीडबैक भी अनिवार्य
चांदपुर थाना पुलिस को वादी द्वारा एक तहरीर देते हुए कहा मौहल्ला चाहसंग में फारूक अन्सारी नामक व्यक्ति अवैध रूप से सिलेण्डर में गैस भरने व इलेक्ट्रॉनिक आइटम बेचने की दुकान करता है फारूक अंसारी का पुत्र आरिफ कई वर्षों से हिंदू नाम व पहचान का उपयोग करके हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फसता है,उनका धर्मपरिवर्तन कराकर विदेश भेजने का कार्य कर्ता है।
इसी उद्देश्य से आरिफ अंसारी ने एक युवती का पासपोर्ट अप्लाई कराया था,जिसकी जानकारी पासपोर्ट जांच के दौरान सामने आई है। आरिफ के मोबाइल में आती-जाती लड़कियों के फोटो भी मिले है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
चांदपुर पुलिस ने वादी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पीड़ित युवती ने अपने बयानों में पुलिस को बताया आरिफ द्वारा अपनी वैगनार कार से अलग अलग जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने तथा धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता के फोटो लगे हुए अलग-अलग नाम के दो फर्जी आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी आरिफ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन, घटना में इस्तेमाल वैगनार कार,पीड़िता के फोटो लगे अलग-अलग नाम से दो फर्जी आधार कार्ड बरामद किये है। चांदपुर पुलिस इस पूरे मामले की बड़ी बारीकी के साथ जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
नवीनतम भी नया अपडेट उत्तर प्रदेश समाचार , उत्तराखंड की ताज़ा ख़बरें
हमें फॉलो करें: हिंदी समाचार , ब्रेकिंग हिंदी न्यूज लाइव में सबसे पहले पढ़ें न्यूज वॉच इंडिया । सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पढ़ें बॉलीवुड , लाइफस्टाइल , न्यूज़ और नवीनतम एसओपीआरटी हिंदी समाचार , से जुड़े लिंक ख़बरें हमारा ऐप डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी लाइफस्टाइल , न्यूज और नवीनतम soprt हिंदी समाचार , से जुड़ी खबरें हमारा Aopp डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी