UP Board 12th Topper: झोपड़ी में पली, टॉपर बनी महक – मेहनत ने बदली किस्मत, अखिलेश ने दिया लैपटॉप
UP Board 12th Topper: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे आते ही जिस नाम ने सबका ध्यान खींचा, वह है महक जिसने तमाम मुश्किलों के बावजूद 12वीं की परीक्षा में टॉप किया। महज 18 साल की महक की यह कहानी ना सिर्फ प्रेरणा देती है, बल्कि साबित करती है कि सपने संसाधनों से नहीं, हौसले से पूरे होते हैं।
UP Board 12th Topper: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे आते ही जिस नाम ने सबका ध्यान खींचा, वह है महक जिसने तमाम मुश्किलों के बावजूद 12वीं की परीक्षा में टॉप किया। महज 18 साल की महक की यह कहानी ना सिर्फ प्रेरणा देती है, बल्कि साबित करती है कि सपने संसाधनों से नहीं, हौसले से पूरे होते हैं।
टूटी झोपड़ी से टॉप तक का सफर
बरेली जिले की रहने वाली महक का परिवार बेहद साधारण है। उनके पिता एक छोटी सी पान की दुकान चलाते हैं और उसी से घर का खर्च चलता है। महक का घर एक कच्ची झोपड़ी है, जिसमें बिजली की सुविधा भी नियमित नहीं मिलती थी। लेकिन इन तमाम बाधाओं के बावजूद, महक ने हार नहीं मानी।
ये भी पढ़े : मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर सीएम ममता ने बीजेपी पर साधा निशाना
खुद से की पढ़ाई, नहीं थे ट्यूशन के पैसे
महक ने बताया कि उसने बिना किसी ट्यूशन या कोचिंग के ही तैयारी की। स्कूल में मिले नोट्स और पुराने सवाल-पत्रों की मदद से उसने दिन-रात मेहनत की। उसका सपना है कि वह भविष्य में IAS अधिकारी बनकर अपने परिवार और समाज को गर्व महसूस कराए।
अखिलेश यादव ने दिया लैपटॉप
महक की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल होते ही समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने उसे सम्मानित करते हुए एक लैपटॉप भेंट किया। अखिलेश ने कहा,
ये भी पढ़े : UP NEWS: 7 साल का प्यार, फिर शादी… लेकिन पत्नी के बदले व्यवहार से तंग आकर इंजीनियर पति ने दी जान
“महक जैसी बेटियां हमारे देश की असली ताकत हैं। उन्हें आगे बढ़ने का हर अवसर मिलना चाहिए।”
परिवार की आंखों में आंसू, लेकिन गर्व के
महक के माता-पिता की आंखों में जहां खुशी के आंसू हैं, वहीं उन्हें अपनी बेटी पर गर्व भी है। उनकी मेहनत और त्याग अब रंग लाए हैं। महक की सफलता से न केवल उनके घर में, बल्कि पूरे गांव में खुशी की लहर है।
महक की कहानी उन लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो संसाधनों की कमी के बावजूद कुछ बड़ा करने का सपना देखते हैं। महक ने साबित कर दिया कि परिस्थितियाँ चाहे जैसी भी हों, अगर जज़्बा हो तो हर मंज़िल हासिल की जा सकती है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV