उत्तर प्रदेशचुनावन्यूज़बड़ी खबरराजनीतिराज्य-शहर

UP By Election: सीएम योगी ने PDA का मतलब बताया, कहां- मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद इसी की ‘देन’

UP By Election: CM Yogi explained the meaning of PDA, said- Mukhtar Ansari, Atiq Ahmed are its 'contribution'

UP By Election: 20 नवंबर को अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा।चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि यह क्षेत्र राम मनोहर लोहिया के नाम से जाना जाता है। सपा पीडीए की बात करती हैं। पीडीए मतलब प्रोडक्शन हाउस दंगाई एंड अपराधी। याद करिए खान मुबारक इनका शागिर्द था।

यूपी उपचुनाव प्रचार में जुटे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ रविवार को अंबेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा में पहुंचे। यहां भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद के समर्थन में जनसभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने जहां सरकार की योजनाओं का बखान किया, वहीं विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। योगी ने सपा के पीडीए का मतलब प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी बताया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से बोलते हुए कहा कि सपा-कांग्रेस का गठबंधन जोखिम भरा है। इसीलिए हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनी है। हरियाणा वाले कहते थे बंटे थे इसलिए कटे थे । 2014 के पहले कांग्रेस सरकार थी तो पाकिस्तान घुसपैठ करता था। हम लोग संसद में आवाज उठाते थे लेकिन इंडी गठबंधन के लोग कहते थे कि संबंध खराब हो जायेगा, लेकिन आज जवान पाकिस्तान के अंदर घुसते हैं। एयर स्ट्राइक होती है। यह नया भारत है। न तो छेड़ता है और न ही छोड़ता है।

SC-ST पर सबसे ज्‍यादा हमले सपा सरकार में हुए’

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष जिन्ना को याद कर रहे हैं, जबकि हम सरदार पटेल की जयंती मना रहे हैं। एससी और एसटी समाज पर सबसे ज्यादा हमले सपा सरकार में हुआ। सपा वालों ने एससी-एसटी के छात्रों का स्कालरशिप भी रोक दिया था। हमारी सरकार ने यूपी में 56 लाख गरीबों को मकान दिया है। दो करोड़ 62 लाख गरीबों के घर शौचालय बन गया है। अब 70 वर्ष से ऊपर के लोगो को पांच लाख का इलाज मिलेगा।

योगी जी के अनुसार आज यूपी के 12 करोड़ किसानों को सम्मान निधि मिल रही है। उन्हें मुफ्त में राशन मिल रहा है। मैं जानना चाहता हूं कि जो लोग सपा से चुनाव लड़कर कटेहरी को भाई-भतीजावाद का गढ़ बनाना चाहते हैं, उन्होंने श्रवण धाम और शिव बाबा के लिए क्या किया। सीएम योगी ने कहा यह क्षेत्र राम मनोहर लोहिया के नाम से जाना जाता है। सपा पीडीए की बात करती हैं। पीडीए मतलब प्रोडक्शन हाउस दंगाई एंड अपराधी। याद करिए खान मुबारक इनका शागिर्द था। अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी इन्ही का शागिर्द था, लेकिन डबल इंजन की सरकार में राम नाम सत्य होने में देर नहीं लगा।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button