CM Yogi in Balrampur: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अष्टमी के मौके पर की मां पाटेश्वरी देवी मंदिर में पूजा-अर्चना
सुबह से ही प्रदेश के विभिन्न मंदिरों में भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है। इस बीच अष्टमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शनिवार, 5 अप्रैल की सुबह मां पाटेश्वरी देवी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में भक्तों से मुलाकात की। साथ ही बच्चों को चॉकलेट भी बांटी।
CM Yogi in Balrampur: देश और प्रदेश भर में आज महाअष्टमी मनाई जा रही है। आज भगवती जगदंबा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जा रही है। सुबह से ही प्रदेश के विभिन्न मंदिरों में भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है। इस बीच अष्टमी के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शनिवार, 5 अप्रैल की सुबह मां पाटेश्वरी देवी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर में भक्तों से मुलाकात की। साथ ही बच्चों को चॉकलेट भी बांटी।
अष्टमी पर सीएम योगी का संदेश
इससे पहले अष्टमी पर अपने संदेश में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, “आदि शक्ति मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी, वैभव, सुख और समृद्धि की प्रदाता, हम सभी पर अपनी प्रेम भरी कृपा बनाए रखें। मैं प्रार्थना करता हूं कि मां की कृपा से सभी कष्ट दूर हों और जीवन सुखमय हो।”
ॐ जयन्ती मङ्गला काली भद्रकाली कपालिनी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 5, 2025
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु ते॥
'चैत्र नवरात्रि' की अष्टमी तिथि के पावन अवसर पर आज जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर स्थित आदिशक्ति माँ पाटेश्वरी देवी शक्तिपीठ में भक्तवत्सला माँ भगवती के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
सभी… pic.twitter.com/Tp8YlUoWRk
एक भक्त ने कहा, ‘आज महाअष्टमी है और भक्त मां पाटेश्वरी देवी की पूजा करने आए हैं।’
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अष्टमी कन्या पूजन शुभ मुहूर्त
आपको बता दें कि आज अष्टमी पर घर-घर में कन्या पूजन किया जाएगा। कल श्री राम नवमी धूमधाम से मनाई जाएगी। अष्टमी तिथि 4 अप्रैल को रात 8:12 बजे से शुरू होकर 5 अप्रैल को शाम 7:26 बजे तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 5 अप्रैल को ही अष्टमी तिथि मनाई जा रही है। अष्टमी पर व्रत का समापन करने वाले भक्त आज ही कन्या पूजन करेंगे। अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:59 बजे से दोपहर 12:49 बजे तक रहेगा। ये तीनों मुहूर्त अष्टमी कन्या पूजन के लिए शुभ रहेंगे।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
महागौरी स्वरूप की पूजा
आपको बता दें कि अष्टमी के दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है। नवरात्रि में प्रत्येक तिथि पर एक कन्या और अष्टमी या नवमी को नौ कन्याओं की पूजा की जाती है। दो वर्ष की कन्या (कुमारी) की पूजा करने से मां दुख और दरिद्रता दूर करती हैं। तीन वर्ष की कन्या को त्रिमूर्ति माना जाता है। त्रिमूर्ति कन्या की पूजा करने से परिवार में धन और समृद्धि आती है। चार वर्ष की कन्या को कल्याणी माना जाता है। इनकी पूजा करने से परिवार का कल्याण होता है। जबकि पांच वर्ष की कन्या को रोहिणी कहा जाता है। रोहिणी की पूजा करने से व्यक्ति रोग मुक्त होता है। छह वर्ष की कन्या को कालिका रूप कहा जाता है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV