चम्पावत (उत्तराखंड): यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के लिए चुनाव प्रचार किया और उनके लिए वोट भी मांगे। योगी की चुनावी रैली में भारी भीड़ उमड़ी और युवा कार्यकर्ताओं में गजब को जोश देखने को मिला। उन्होने चम्पावत की जनता से धामी को भारी मतों से जिताने की अपील की। योगी के साथ कैलाश गहतोड़ी,
योगी ने टनकपुर में रो शो किया। वे यहां स्पोर्ट्स स्टेडियम में हैलीकाप्टर से पहुंचे थे, वहां से वे गांधी मैदान पहुंचे, जहां उन्होने चुनावी रैली को संबोधित किया। योगी ने वहां के लोगो से आगामी 31 मई को होने वाले मतदान में भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी के पक्ष में मतदान की अपील की।
यह भी पढे़ं- भोपाल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- योग आयुर्वेद को मजहब से जोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव में चम्पावत विधानसभा सीट से बतौर भाजपा प्रत्याशी के रुप में चुनाव मैदान में हैं। इसी वर्ष फरवरी में हुए विधान सभा चुनाव में धामी खटीमा सीट से हार गये थे, हालांकि भाजपा ने 70 में से 47 सीटों पर अपनी विजय पटाका लहरायी थी। तब चम्पावत सीट से कैलाश गहतोरी ने जीते थे, लेकिन पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर कैलाश गहतोड़ी ने इस्तीफा दे दिया था और सीट रिक्त होने पर अब पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव में चम्पावत विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी हैं।
अल्मोड़ा संसदीय सीट के अतंर्गत आने वाली चम्पावत विधान सभा सीट पर उपचुनाव में इस समय पुष्कर सिंह धामी का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी और सपा प्रत्याशी मनोज कुमार भटट से है। यहां मतदान 31 मई को होगा, जबकि मतगणना 3 जून को होनी है। धामी को इस सीट से विजय प्राप्त करना बहुत जरुरी है। इसलिए भाजपा ने धामी के प्रचार प्रसार में पूरी जान फूंक रखी है।