UP Fatehpur News: आग से झूलसे पटाखा फैक्ट्री संचालक और पुत्र की मौत
Fireworks factory owner and his son died due to burn injuries
UP Fatehpur News: फतेहपुर में आग में झुलसे पटाखा फैक्ट्री मालिक और उसके बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बेटे के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। घटना की सूचना मिलने पर एसपी धवल जायसवाल मौके पर पहुंचे और मुआयना किया।
फतेहपुर जिले में असोथर थाना क्षेत्र के सातों धरमपुर निवासी चाँद बाबू और उसका पुत्र आशियान गुरूवार को पटाखा फैक्ट्री में काम कर रहें थे। काम के दौरान शरीर में बारूद लग गई इसके बाद शाम को दोनों लोग खेत में रस्सी काटने लगे, तभी चिंगारी निकलने से दोनों के शरीर में लगी बारूद में आग लग गई जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से झुलस गए। परिजनों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां शुक्रवार को बेटे आशियान की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।शनिवार को फैक्ट्री मालिक चांद बाबू की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।शव गांव पहुंचने पर पुलिस को जानकारी हुई और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है फैक्ट्री के बाहर रस्सी काटते समय घटना हुई है। मामले की जाँच कर कार्यवाई की जा रही है।