उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Ghaziabad News: डसना मंदिर पर हमले से भड़के विधायक नंदकिशोर गुर्जर, प्रशासन पर बरसे, कड़ी कार्रवाई की मांग

MLA Nand Kishore Gurjar furious over the attack on Dasna temple, lashed out at the administration, demanded strict action

UP Ghaziabad News: डसना मंदिर पर देर रात विशेष समुदाय के लोगों द्वारा भारी संख्या में एक जुट होने ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। घटना के बाद मंदिर पहुंचे विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संविधान सभी के लिए बराबर है, लेकिन प्रशासन ने इस मामले में नरमी दिखाई है, जो किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमलावरों पर लाठीचार्ज के बजाय सीधे गोलियां चलनी चाहिए थीं।

विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा, “हिंदू समाज पर जब ‘सर्तन से जुदा’ जैसे बयान आते हैं, तो क्या कभी हिंदू समाज ने किसी के खिलाफ ऐसा उग्र रुख अपनाया है? यह हमला सीधे-सीधे हमारी धार्मिक आस्थाओं पर चोट है।” उन्होंने कहा कि महंत जी द्वारा कही गई बातों को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया, लेकिन इस तरह के हमलों पर प्रशासनिक सख्ती क्यों नहीं?

विधायक ने चेतावनी दी कि नवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर के बाहर इस प्रकार का वातावरण बनाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है, और यदि इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा दिया गया तो क्षेत्र में शांति और सौहार्द्र खतरे में पड़ जाएगा। विधायक ने कहा, “जो भी व्यक्ति इस प्रकार की घटनाओं में शामिल होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा और पुलिस को ऐसे तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।”

घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विधायक के बयान के बाद मामला और गर्म हो गया है, और अब जनता की निगाहें प्रशासन पर हैं कि वह आगे क्या कदम उठाता है। इस घटना ने धार्मिक और सामाजिक ताने-बाने को एक बार फिर चुनौती दी है, और लोगों में असंतोष की लहर तेज हो रही है। अब प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह स्थिति को नियंत्रण में रखे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे।

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button