Live Updateउत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Ghaziabad News: गाजियाबाद में एक बार फिर लव जेहाद के आरोप को लेकर फिर भड़का गुस्सा, सुबह से लापता युवती अब तक नहीं मिली, परिजनों ने चौकी का किया घेराव

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अभय खंड चौकी पर एक बार फिर तनाव का माहौल देखने को मिला। कुछ दिन पूर्व जिस मामले में हिंदू युवती को अगवा करने का आरोप मकनपुर निवासी दूसरे समुदाय के युवक अकबर पर लगा था उसे बरामद कर पुलिस द्वारा उसके परिवार को सौंपा गया था ,वह युवती आज सुबह अचानक फिर से गायब हो गई ।

UP Ghaziabad News: Anger flared up once again in Ghaziabad over the allegation of love jihad, the girl who was missing since morning has not been found yet, the family members surrounded the police post

UP Ghaziabad News: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अभय खंड चौकी पर एक बार फिर तनाव का माहौल देखने को मिला। कुछ दिन पूर्व जिस मामले में हिंदू युवती को अगवा करने का आरोप मकनपुर निवासी दूसरे समुदाय के युवक अकबर पर लगा था उसे बरामद कर पुलिस द्वारा उसके परिवार को सौंपा गया था ,वह युवती आज सुबह अचानक फिर से गायब हो गई ।

पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कोहराम! प्रयागराज-जालौन बेहाल, सड़कें जलमग्न, सैकड़ों गांव डूबे

परिवार का आरोप है कि दूसरे समुदाय के युवक द्वारा उनकी बेटी को जबरन अगवा किया गया है। युवती के गायब होने की घटना को लेकर परिजन अब युवती की सकुशल वापसी को लेकर इलाके की चौकी पर पहुंच गए और धरने पर बैठकर मामले की गंभीरता देखते हुए स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिवार को समझा बुझाकर भेजा गया है।

घटना आज सुबह की बताई जा रही है, जिससे गुस्साए परिजनों ने बुधवार को अभय खंड चौकी के बाहर धरना शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप है कि उनकी लड़की को जबरन अगवा किया गया है ,वही पुलिस केवल आश्वासन दे रही है, जबकि लड़की की सुरक्षा को लेकर वे गहरी चिंता में हैं।

यूपी की तमाम बड़ी खबरें Live देखने के लिये क्लिक करें

“हमारी बेटी आज सुबह से लापता है, लेकिन पुलिस सिर्फ कह रही है कि जल्द बरामद करेंगे। अगर यही ढीलापन रहा, तो एक दिन हमारी बेटी की लाश ही मिलेगी।”

इससे पहले, परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लड़की को गायब करने के आरोपी अकबर के एनकाउंटर की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वे आत्मदाह जैसा कदम उठा सकते हैं।

पुलिस अधिकारियों ने एक बार फिर आश्वासन दिया है कि जांच अंतिम चरण में है और जल्द ही लड़की को 24 घंटों के भीतर सकुशल बरामद कर लिया जाएगा। इंदिरापुरम थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी अकबर की संभावित लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है और कई ठिकानों पर दबिश भी दी गई है।

पढ़े ताजा अपडेटNewswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

गौरतलब है कि इसी युवक अकबर पर पहले भी आरोपी पर हिंदू लड़की को भगाने का आरोप लग चुका है, जिसे पुलिस द्वारा बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया गया था लेकिन युवती फिर अचानक गायब हो गई है, जिससे इलाके में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई थी। जिसके बाद अभय खंड चौकी पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।

फिलहाल इलाके में शांति बनी हुई है लेकिन लोगों में आक्रोश बरकरार है। पुलिस की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हिंदू संगठनों ने भी मांग की है कि ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई हो और अपराधियों पर सख्त कानून लागू किए जाएं। बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने अकबर के दोनों जन सेवा केंद्रों को किया बंद।

Latest News Update Uttar Pradesh News

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरें from India and around the World on News watch india

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button