उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Ghaziabad News: भ्रष्टाचार के अड्डे पर एंटी करप्शन टीम ने धर दबोचा ट्रैफिक TSI! रिश्वत लेते हुए ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई ने रिश्वतखोरी के खेल का पर्दाफाश कर दिया। एक साहसी टेंपो चालक की शिकायत पर ब्यूरो ने छापा मारकर यातायात उपनिरीक्षक हरिओम को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

UP Ghaziabad News: गाजियाबाद में एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई ने रिश्वतखोरी के खेल का पर्दाफाश कर दिया। एक साहसी टेंपो चालक की शिकायत पर ब्यूरो ने छापा मारकर यातायात उपनिरीक्षक हरिओम को ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

शिकायत से गिरफ्तारी तक: पूरी कहानी

नितिन गुप्ता नामक टेंपो चालक ने एंटी करप्शन ब्यूरो को बताया कि गाजियाबाद के यूपी गेट, विजयनगर और मोहन नगर रूट पर टेंपो चलाने के लिए उसे हर महीने अवैध रूप से “महीना” देने पर मजबूर किया जा रहा था। लगातार प्रताड़ित होने के बाद उसने ब्यूरो का दरवाजा खटखटाया। ब्यूरो ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक योजना बनाई। नितिन को ऐसे नोट दिए गए, जिन पर रासायनिक पाउडर लगाया गया था। ये नोट सबूत के तौर पर रिश्वत के रूप में देने के लिए तैयार किए गए।

ऑपरेशन: भ्रष्टाचार पर सीधी चोट

जैसे ही नितिन ने निर्धारित राशि उपनिरीक्षक हरिओम को सौंपी, एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम मौके पर आ धमकी। रासायनिक पाउडर से सने नोट आरोपी के हाथ में थे, जो स्पष्ट सबूत के तौर पर इस्तेमाल किए गए। इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई में हरिओम को गिरफ्तार कर लिया गया।

संदेश: भ्रष्टाचार के खिलाफ उठेगी हर आवाज

यह कार्रवाई उन अधिकारियों को कड़ा संदेश है, जो अपनी वर्दी का दुरुपयोग कर जनता को लूटने का काम करते हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो की इस सफलता से साफ है कि सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।

नितिन की बहादुरी बनी मिसाल

नितिन गुप्ता जैसे आम नागरिक का साहस दिखाता है कि यदि आप अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हैं, तो न्याय आपके साथ खड़ा होता है। भ्रष्टाचार मिटाने के लिए यह एक कदम भर है। हर नागरिक को इस लड़ाई में आगे आना होगा ताकि प्रशासन और व्यवस्था पर लगे दाग को पूरी तरह से मिटाया जा सके।

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button