UP Ghaziabad News: नाली पर स्कूटी खड़े करने को लेकर खूनी संघर्ष, पिता की मौत, पुत्र अस्पताल में गंभीर रूप से घायल
पहले से था विवाद, फिर भी हुआ खून-खराबा
UP Ghaziabad News: गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र स्थित इन्द्रा विहार में एक विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, जब नाली पर स्कूटी खड़ी करने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच झगड़ा हुआ। पहले तो आसपास के लोगों ने मामले को शांत करवा दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को धोखे से शादी के रिश्ते के नाम पर बुलाया और वहां चाकूओं से हमला कर दिया। इस हमले में जहां एक पिता की जान चली गई, वहीं उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में भर्ती है।
पहले से था विवाद, फिर भी हुआ खून-खराबा
गाजियाबाद के इन्द्रा विहार क्षेत्र में जाकिर और नन्हे के घर आमने-सामने हैं। नन्हे अपनी स्कूटी जाकिर की नाली के ऊपर बाईक के ऊपर खड़ी कर देता था, जिसके कारण नाली का पाइप बार-बार टूट जाता था। इसको लेकर पूर्व में भी विवाद हो चुका था। बुधवार को जब नन्हे ने फिर अपनी स्कूटी नाली के ऊपर खड़ी की, तो जाकिर ने विरोध किया। इसके बाद दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई, लेकिन आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवा दिया।
धोखे से रिश्ते की बात, फिर हुआ चाकू से हमला
इसी बीच, आरोप है कि जाकिर ने अपने किसी परिचित को नन्हे के घर भेजा और सलमान के रिश्ते की बात कहकर गली के नुक्कड़ पर बुलवाया। जहां पहले से जाकिर के चार लड़के और कुछ जानकार मौजूद थे। वहां पहुंचते ही, विवाद और हाथापाई शुरू हो गई। नन्हे और सलमान पर अचानक चाकूओं से हमला कर दिया गया। नन्हे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सलमान गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दोनों परिवारों के अलग-अलग व्यवसाय, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश
नन्हे जहां कबाड़ का काम करता था, वहीं जाकिर गैस सिलेंडर का व्यवसाय करता था। इस हृदय विदारक घटना के बाद पुलिस ने चार टीमों का गठन किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। घटनास्थल से कई अहम सुराग भी जुटाए गए हैं, और मामले की गहरी जांच की जा रही है।