UP Ghaziabad News: बैंक डेटा मैनेजर की दिनदहाड़े नृशंस हत्या, पत्नी और ससुराल पक्ष पर संदेह जातिगत विद्वेष के आरोप, न्याय की गुहार
सूरज की पहली किरण के साथ ही ग्रेटर नोएडा में एक भयावह अपराध घटित हुआ। आर्यव्रत बैंक में डेटा मैनेजर के पद पर कार्यरत 29 वर्षीय मंजीत मिश्रा की शुक्रवार प्रातः बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार को जानबूझकर टक्कर मारी और सिर में गोली दागकर निर्मम कृत्य को अंजाम देकर फरार हो गए।
UP Ghaziabad News: सूरज की पहली किरण के साथ ही ग्रेटर नोएडा में एक भयावह अपराध घटित हुआ। आर्यव्रत बैंक में डेटा मैनेजर के पद पर कार्यरत 29 वर्षीय मंजीत मिश्रा की शुक्रवार प्रातः बेरहमी से गोली मारकर हत्या कर दी गई। दो अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार को जानबूझकर टक्कर मारी और सिर में गोली दागकर निर्मम कृत्य को अंजाम देकर फरार हो गए। मृतक के परिजनों ने इस कृत्य के पीछे उनकी पत्नी मेघा राठौर और ससुराल पक्ष को कटघरे में खड़ा किया है। पुलिस ने मेघा और उनके भाई को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ प्रारंभ कर दी है।
पढ़ें : योगी ने कठमुल्ला को उधेड़ा तो अखिलेश की सासें फूल गई, दिया ऐसा जवाब!
करियर की ऊँचाइयों को छू रहे थे मंजीत
मंजीत मिश्रा गाजियाबाद के वसुंधरा में निवास करते थे और अपने मेहनत और प्रतिभा के बलबूते पर आर्यव्रत बैंक में डेटा मैनेजर के पद पर नियुक्त हुए थे। शुक्रवार की सुबह लगभग 8:30 बजे, जब वे ग्रेटर नोएडा स्थित डी पार्क के डेटा सेंटर की ओर जा रहे थे, तभी यह क्रूर घटना घटी। वारदात के बाद स्थानीय नागरिकों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मंजीत को गंभीर हालत में अस्पताल पहुँचाया गया, परंतु चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
परिवार की दलील: जातिगत कटुता का परिणाम
मृतक की बहन रूपम मिश्रा ने अपने भाई की हत्या को साजिशन अंजाम दिया गया नरसंहार करार दिया। उन्होंने बताया कि मंजीत ने एक वर्ष पूर्व दिल्ली निवासी मेघा राठौर से प्रेम विवाह किया था। मंजीत ब्राह्मण समाज से ताल्लुक रखते थे, जबकि उनकी पत्नी ठाकुर समुदाय से थीं। परिजनों का दावा है कि जातिगत मतभेद और ससुराल पक्ष की असहमति इस हत्याकांड की पृष्ठभूमि में मुख्य कारण बनी। मंजीत ने कुछ समय पूर्व गाजियाबाद पुलिस को धमकी मिलने की सूचना दी थी, लेकिन प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। अब इस हृदयविदारक घटना के बाद परिवार अपने प्रियजन को खोने के गम में डूबा हुआ है।
पढ़ें : Filmmaker फराह खान ने Holi को बोला छपरियों का त्यौहार, FIR दर्ज
सीसीटीवी फुटेज से हुआ सनसनीखेज खुलासा
घटनास्थल पर स्थित सीसीटीवी कैमरों ने इस वीभत्स वारदात को कैद कर लिया है। फुटेज में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि पहले उनकी कार को जानबूझकर टक्कर मारी गई, फिर कातिलों ने बेहद सुनियोजित तरीके से उन्हें गोली मार दी। परिवार ने इस आधार पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार
मृतक के परिजनों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस हृदयविदारक हत्या के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि मंजीत को पूर्व में कई बार धमकियाँ दी गई थीं और अंततः उनकी निर्मम हत्या कर दी गई।
पुलिस ने कहा- शीघ्र होगा प्रकरण का खुलासा
पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस प्रकरण में विस्तृत जांच जारी है और शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश किया जाएगा। प्रारंभिक जांच में जातिगत विद्वेष, पारिवारिक विवाद और पूर्व में मिली धमकियों के पहलुओं की गहराई से पड़ताल की जा रही है। इस नृशंस हत्या ने समूचे क्षेत्र को झकझोर दिया है। अब यह देखना शेष है कि न्याय के तराजू पर अपराधियों को क्या सजा मिलती है और पीड़ित परिवार को कब न्याय प्राप्त होता है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV