UP Ghaziabad News: पत्रकारों पर शिकंजा, अखिलेश का भाजपा पर तीखा प्रहार – अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर संकट
UP Ghaziabad News: Crackdown on journalists, Akhilesh's sharp attack on BJP - crisis on freedom of expression
UP Ghaziabad News: गाजियाबाद में पत्रकारों के खिलाफ दर्ज हो रहे मुकदमों पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। अखिलेश ने कहा कि सत्ताधारी दल के भूमाफियाओं की सच्चाई उजागर करने वाले पत्रकारों पर कानूनी शिकंजा कसना न केवल लोकतंत्र का अपमान है, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी कड़ा प्रहार है।
अखिलेश ने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा कि उपचुनावों में मिली हार से भाजपा की नींद उड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि अयोध्या की हार का बोध उन्हें हर रात बेचैन करता है और भविष्य के चुनावों के लिए उनकी छटपटाहट साफ दिख रही है। लेकिन, अखिलेश ने दृढ़ता से कहा कि 2027 में जनता का फैसला ही भाजपा को पराजय का स्वाद चखाएगा।
ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई को गरीबों पर अन्याय बताते हुए अखिलेश ने भाजपा को गरीब-विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों और युवाओं के लिए फ्री लैपटॉप और स्मार्टफोन जैसी योजनाएं शुरू की थीं, जिनकी भाजपा ने नकल तो की, लेकिन गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा। महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने भाजपा पर तीखा वार करते हुए कहा कि कुछ खास लोगों को मुनाफा कमाने की छूट देने का खामियाजा आम जनता महंगाई की मार झेलकर भुगत रही है।
सपा के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए अखिलेश ने गाजियाबाद की मेट्रो, एलिवेटेड रोड, और यातायात सुविधाओं को अपनी पार्टी की देन बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने केवल नाम बदलकर इन कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश की है। कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए डायल 100 जैसी सुविधा सपा सरकार की देन है, जिसे भाजपा ने बदलकर 112 कर दिया, पर भ्रष्टाचार घटने के बजाय और बढ़ गया।अखिलेश ने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता अपने अधिकारों के लिए खड़ी हो, और भाजपा को उसी की भाषा में जवाब दे।