UP Ghaziabad News: विदेश में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर ठगी! फर्जी वीजा और पासपोर्ट के जाल में फंसे कई लोग
गाजियाबाद की कौशांबी पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार हुए हैं, जो बेरोजगार युवाओं को फर्जी वीजा और टिकट देकर लाखों रुपये ठगते थे।
UP Ghaziabad News: गाजियाबाद की कौशांबी पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार हुए हैं, जो बेरोजगार युवाओं को फर्जी वीजा और टिकट देकर लाखों रुपये ठगते थे। पुलिस ने इनके पास से 22 पासपोर्ट, फर्जी प्रमाण पत्र, चार मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है।
पढ़े: मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में मची भगदड़, कई महिलाएं दबी
विदेश में नौकरी का लालच और ठगी की चालाकी
गिरफ्तार आरोपी मनीष कुमार और शाहरुख खान ने “जय अंबे इंटरप्राइजेज” नाम से एक फर्जी कंपनी बनाई थी। यह कंपनी विदेश (अजरबैजान, दुबई, मालदीव आदि) में नौकरी दिलाने का दावा करती थी। बेरोजगार युवाओं को विदेश में काम करने का सपना दिखाकर वे पासपोर्ट जमा करवाते और उनसे लाखों रुपये वसूलते थे। जब पीड़ित असली वीजा और टिकट की मांग करते, तो उन्हें फर्जी दस्तावेज थमा दिए जाते थे।
शिकायत से उधेड़ा ठगी का जाल
रामप्रस्थ ग्रीन, वैशाली के निवासी किशन कुमार ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उनसे 2.95 लाख रुपये लेकर फर्जी वीजा दिया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने फौरन जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल इनपुट की मदद से आरोपियों को वैशाली सेक्टर-1 के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
विदेशी नौकरी का अनुभव बना जाल बुनने का आधार
पूछताछ में मनीष ने बताया कि वह 2022 से 2023 के बीच साउथ अफ्रीका में डायनामिक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम कर चुका है। वहां से लौटने के बाद उसने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का धंधा शुरू किया। उसने शाहरुख को भी इस काम में शामिल कर लिया।
ठगी के सबूत और बरामदगी
पुलिस ने इनके ठिकाने से 22 पासपोर्ट, दो फर्जी प्रमाण पत्र, चार मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और एक स्कूटी बरामद की है।
फर्जी वीजा के जाल में फंसे कई सपने
जिन लोगों ने इन पर भरोसा किया, उनके सपने फर्जी दस्तावेजों में बदल गए। आरोपियों ने खासतौर पर उन लोगों को निशाना बनाया, जो विदेश में नौकरी के लिए अपनी जमा-पूंजी तक लगाने को तैयार थे।
पुलिस की सख्त चेतावनी और अपील
पुलिस ने जनता को आगाह किया है कि किसी भी नौकरी के ऑफर को स्वीकार करने से पहले उसकी पूरी जांच करें। संदिग्ध मामलों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि ऐसी ठगी को रोका जा सके।
पुलिस टीम की उपलब्धि
थाना कौशांबी की टीम ने अपनी सतर्कता और तेजी से इस ठगी का पर्दाफाश किया। उनकी कार्रवाई से कई अन्य संभावित पीड़ित बच सके हैं। पुलिस का कहना है कि ऐसे ठगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV