उत्तर प्रदेशधर्म-कर्मराज्य-शहर

UP Ghaziabad News: छठ महापर्व की दिव्यता में खोड़ा नगर पालिका का समर्पण, अध्यक्ष मोहिनी शर्मा ने संभाली तैयारियों की बागडोर

UP Ghaziabad News: Khoda Nagar Palika's dedication to the divinity of Chhath Mahaparva, President Mohini Sharma took over the reins of preparations

UP Ghaziabad News: खोड़ा नगर पालिका ने छठ महापर्व के मद्देनजर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। नगर पालिका अध्यक्ष मोहिनी शर्मा ने स्वयं छठ घाट पर पहुंचकर हर व्यवस्था की बारीकी से जांच की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। शर्मा ने बताया कि छठ पर्व का महत्व यहां के लोगों के दिलों में गहराई से बसा है और इसे निष्ठा और श्रद्धा के साथ मनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सर्वोपरि मानते हुए घाटों पर साफ-सफाई, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी, और गोताखोरों की तैनाती जैसी व्यवस्थाएं की गई हैं। शर्मा ने कहा कि हर श्रद्धालु को सुविधा मिले, इसके लिए नगर पालिका के कर्मचारी दिन-रात मुस्तैद हैं।

इसके साथ ही, जो भक्तगण अपने घरों में छठ पूजा करते हैं, उनके लिए नगर पालिका द्वारा गंगा जल और अन्य आवश्यक जलस्रोतों की आपूर्ति का भी विशेष प्रबंध किया गया है। शाम तक सभी तैयारियां पूर्ण करने का संकल्प लिया गया है, जिसमें सुरक्षा बैरिकेडिंग, गोताखोरों की निगरानी, और सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता शामिल है।

अधिशासी अधिकारी, सभासदों और समाजसेवियों ने नगर पालिका की इस निष्ठा को सराहते हुए कहा कि इस बार की व्यवस्थाएं अत्यंत समर्पण और भव्यता से की गई हैं, जो पहले से कहीं अधिक उत्कृष्ट हैं।

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button