Up Ghaziabad News: मैजिक पेन, फर्जी आईडी और ठगी …सड़कों पर चलता था ‘इंश्योरेंस गैंग’ का ऑफिस, पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर धरे गए
दोनों आरोपियों पर थाना इंदिरापुरम और थाना कौशांबी में धोखाधड़ी से संबंधित केस दर्ज हैं। पुलिस इनके पुराने रैकेट की कड़ियाँ जोड़ रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ हो सके।
Up Ghaziabad News: शहर में इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर आम नागरिकों को अपने जाल में फंसाकर लाखों की ठगी करने वाले दो शातिर अपराधियों की फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तारी ने पुलिस की सक्रियता और अपराधियों की साजिश को एक साथ उजागर कर दिया। इन्हें न कोई दफ्तर चाहिए, न पहचान… केवल एक मैजिक पेन, फर्जी आईडी और शातिर दिमाग ही काफी था लाखों उड़ाने के लिए।
चेक पर मैजिक पेन, फिर लाइटर की आंच – बदल जाती थी रकम की कीमत
स्वाट टीम ट्रांस हिंडन और इंदिरापुरम पुलिस की साझा टीम ने बलवीर सिंह उर्फ अंकित (उम्र 35 वर्ष, मजलिस पार्क, दिल्ली) और अरीब हसन (उम्र 24 वर्ष, गोकलपुरी, दिल्ली) को धर दबोचा। ये ठग इंटरनेट से वारंटी समाप्त होती गाड़ियों की जानकारी निकालते थे और फिर खुद को इंश्योरेंस एजेंट बताकर कॉल करते। जब ग्राहक भरोसे में आ जाते, तो ये आरोपी फर्जी कार्ड लेकर उनके पास पहुंचते और मैजिक पेन से चेक पर छोटी रकम भरवाकर हस्ताक्षर कराते। बाद में लाइटर से लिखी गई रकम को उड़ाकर, अपनी मर्ज़ी की भारी रकम भरकर बैंक से भुगतान ले लेते थे।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
वसुंधरा से ₹3.10 लाख, कविनगर से ₹1 लाख उड़ाए
बलवीर और अरीब ने वसुंधरा सेक्टर-14 के निवासी अशोक अग्रवाल से ₹3.10 लाख और कविनगर की एक महिला से ₹1 लाख की रकम इसी तरीके से ठग ली। इनके पास कोई दफ्तर नहीं है। ये पार्क, सड़क किनारे या कैफे में बैठकर अपने ‘ऑपरेशन ठगी’ की योजना बनाते और उसे अंजाम देते थे।
अपराध का पुराना पोथी खुला – पहले भी हैं मामले दर्ज
दोनों आरोपियों पर थाना इंदिरापुरम और थाना कौशांबी में धोखाधड़ी से संबंधित केस दर्ज हैं। पुलिस इनके पुराने रैकेट की कड़ियाँ जोड़ रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ हो सके। इंस्पेक्टर इंदिरापुरम और स्वाट प्रभारी ने बताया कि यह गिरोह बेहद चालाक, तकनीकी जानकारी रखने वाला और आम जनता की सरलता को हथियार बनाने वाला है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी इंश्योरेंस या वारंटी संबंधी कॉल पर बिना पुख्ता पहचान के चेक या कोई दस्तावेज़ न दें।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV