UP Ghaziabad News: खोड़ा क्षेत्र में नाली विवाद के चलते हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद
खोड़ा क्षेत्र में नाली विवाद के चलते हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद
UP Ghaziabad News: गाजियाबाद के थाना खोड़ा क्षेत्र में नाली विवाद के चलते हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी जाकिर (58) और उसके बेटे शाकिर (29) को इंदिरापुरम अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया खून से सना चाकू बरामद हुआ।
घटना का विवरण
13 नवंबर को वादी आसिफ ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके पड़ोसी जाकिर से नाली के ऊपर मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था। उसी दिन शाम को जाकिर अपने बेटे शाकिर, अन्य रिश्तेदारों और साथियों के साथ रब्बानी मस्जिद के पास पहुंचा। वहां उन्होंने आसिफ के पिता नन्हे मलिक और भाई सलमान पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में नन्हे मलिक की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि सलमान गंभीर हालत में उपचाराधीन हैं।
पुलिस की कार्रवाई
घटना के बाद थाना खोड़ा पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर की सूचना और मैनुअल इनपुट के आधार पर 14 नवंबर को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है, और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पूछताछ में हुआ खुलासा
गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया कि नाली और मोटरसाइकिल खड़ी करने को लेकर उनके नन्हे मलिक और उनके परिवार से रोज विवाद होते थे। 13 नवंबर को हुई बहसबाजी के बाद उन्होंने रिश्तेदारों के साथ मिलकर बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया।
पुलिस का बयान
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।