UP Ghaziabad News: कचहरी में संग्राम का मंज़र! जज-वकीलों में तीखी नोकझोंक, लाठीचार्ज के बाद चौकी में आगजनी
UP Ghaziabad News: Scene of conflict in the court! Sharp altercation between judge and lawyers, arson in the police post after lathi charge
UP Ghaziabad News: गाजियाबाद जिला न्यायालय में मंगलवार को अदालती मर्यादा धूल-धूसरित हो गई, जब जिला जज अनिल कुमार और वकीलों के बीच का तकरार हंगामे में तब्दील हो गया। एक मामूली सी सुनवाई का साक्षी बनने आए वकीलों ने, देखते ही देखते, कानून के मंदिर में कुर्सियां फेंक कर विरोध की चिंगारी भड़का दी। पुलिस के लाठीचार्ज के बाद हालात इतने बिगड़े कि आक्रोशित वकीलों ने कचहरी परिसर की पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया।
विवाद की चिंगारी तब भड़की जब वकील नाहर सिंह यादव ने जज से एक जमानत याचिका को दूसरी अदालत में भेजने का निवेदन किया। जिला जज के असहमति प्रकट करते ही यह मामूली सी तकरार तांडव में बदल गई। जज साहब भी डाइस छोड़कर सीधे वकीलों के बीच जा पहुंचे, जिस पर वकीलों के गुस्से ने आग पकड़ ली और दोनों ओर से तीखे शब्दबाण चलने लगे। तनाव के इस अंधड़ के बीच जज ने पुलिस और पीएसी को बुला लिया, जिसने अदालत परिसर में लाठीचार्ज कर दिया।
—-
वकीलों का आरोप है कि उन्हें चारों ओर से घेरकर न्यायालय के भीतर लाठियों से पीटा गया। सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अभिषेक यादव ने अपने चोटिल होने का दावा करते हुए कहा कि पुलिस द्वारा उन्हें जमीन पर गिराकर निर्ममता से लाठियां मारी गईं। इस घटना से कचहरी में न केवल कानून का अपमान हुआ, बल्कि न्याय की अवधारणा भी सवालों के घेरे में आ गई है। इस बवाल के पश्चात कचहरी परिसर में पुलिस का कड़ा पहरा लगा दिया गया है। इस दौरान, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष समेत 50 वकीलों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।