Live Updateउत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

Up Ghaziabad News: RCB के स्टार गेंदबाज यश दयाल पर युवती का सनसनीखेज आरोप: ‘वो मेरा प्रेमी नहीं, एक योजनाबद्ध धोखा था’

यश दयाल पर एक ऐसा आरोप लगा हैं, जिसने उनकी छवि को बुरी तरह झकझोर दिया है। एक युवती ने उनके खिलाफ ऐसा मुकदमा दर्ज कराया है , जिसे पढ़ते ही दिल सहम उठता है — ‘शादी का झांसा, शरीर का शोषण, और अंतहीन मानसिक प्रताड़ना’।

Up Ghaziabad News: Sensational allegation of a girl on RCB star bowler Yash Dayal: 'He was not my boyfriend, he was a planned fraud'

Up Ghaziabad News: जब मैदान पर तेज गेंदबाजी कर यश दयाल ने IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चैंपियन बनाया, तब करोड़ों आंखें उनकी गेंदों की दिशा देख रही थीं। लेकिन अब वही आंखें अदालत की ओर टिकी हैं — क्योंकि यश दयाल पर लगा है एक ऐसा आरोप, जिसने उनकी छवि को बुरी तरह झकझोर दिया है। एक युवती ने उनके खिलाफ दर्ज कराया है ऐसा मुकदमा, जिसे पढ़ते ही दिल सहम उठता है — ‘शादी का झांसा, शरीर का शोषण, और अंतहीन मानसिक प्रताड़ना’।

“वो रिश्ता नहीं था, एक लंबा जाल था” – पीड़िता की दर्दभरी दास्तान

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि यश दयाल से उसका रिश्ता 5 वर्षों से था। शुरुआत प्यार से हुई, विश्वास से आगे बढ़ी, और भविष्य की योजनाओं तक जा पहुँची। दोनों के परिवार मिल चुके थे। शादी की बात तक हो चुकी थी। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, यश के वादे हवा होते गए। वो कहती है, “हर बार उसने मुझे शादी का सपना दिखाया… और फिर मेरी आत्मा को टुकड़ों में तोड़ा।” युवती का आरोप है कि शादी के बहाने उसने बार-बार शारीरिक संबंध बनाए, और धीरे-धीरे मानसिक दबाव बनाकर आर्थिक मदद भी मांगी जाती रही।

पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

प्रेम के नाम पर पीड़ा, वादे के बदले वार

जब पीड़िता ने यश से शादी की बात दोहराई, तो कहानी का रंग बदल गया। प्यार की जगह गालियाँ आ गईं। वादों की जगह धमकियाँ और हिंसा आ गई। “जिसने मेरे सिर पर हाथ रखकर साथ निभाने का वादा किया था, उसी हाथ ने मेरे चेहरे पर तमाचा मारा” — पीड़िता का यह कथन पुलिस रिकार्ड में दर्ज है।

सबूत भी बोले: चैट, कॉल, वीडियो… सब दर्ज

पीड़िता ने डिजिटल साक्ष्य के रूप में WhatsApp चैट्स, वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग्स, और ऑडियो फाइलें पुलिस को सौंपी हैं। उसने दावा किया कि यश के अन्य महिलाओं से भी संबंध हैं, और उसे बार-बार धोखा दिया गया।

व्यवस्था का मौन, मुख्यमंत्री से गुहार और FIR की दस्तक

14 जून को युवती ने 181 महिला हेल्पलाइन पर कॉल किया, लेकिन उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया। थाने में उसे “पर्सनल मामला” कहकर टाल दिया गया। अंततः न्याय की आखिरी उम्मीद लेकर उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। फिर जाकर पुलिस प्रशासन की नींद टूटी। इंदिरापुरम थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 69 के तहत FIR दर्ज हुई। ACP इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा, “मामले की गहराई से जांच की जा रही है। साक्ष्यों की पुष्टि के बाद आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।”

क्रिकेट का सितारा, या इंसानियत की अदालत में खड़ा एक आरोपी?

RCB की जीत में 13 विकेट लेने वाले यश दयाल ने क्रिकेट प्रेमियों के दिल जीते थे। लेकिन अब वही नाम एक बेहद गंभीर मामले में लिपटा है। अभी तक यश या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। क्रिकेट जगत स्तब्ध है। सोशल मीडिया पर गूंज है। और एक युवती, जो अब अदालत के दरवाजे पर खड़ी है, कह रही है — “मैं न्याय मांग रही हूँ… सिर्फ अपने लिए नहीं, हर उस लड़की के लिए जो प्यार में छली गई।”

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button