उत्तर प्रदेशन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

UP News: ‘बटेंगे तो कटेंगे’ ….अब सीएम योगी को मिला RSS का साथ,क्या कहा?

UP News: 'Batenge to katenge' .... Now CM Yogi got RSS support, what did he say?

UP News: RSS ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान का समर्थन किया है। मथुरा में संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में धर्मांतरण, लव जिहाद जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। संघ कुंभ, उपचुनाव और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर काम करेगा। संघ हिंदू एकता के प्रयासों को मजबूत करेगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के “बटेंगा से कटेंगा” भाषण को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का समर्थन मिला है। सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने साफ कहा कि हिंदू एकता संघ का जीवन वृत है। हम यह बात आग्रहपूर्वक कहेंगे और आगे इसके लिए प्रयास करेंगे भी। इससे साफ है कि संघ को अपने हिंदुत्व के अजेंडे को धार देने के लिए उत्तर प्रदेश की जमीन मुफीद नजर आ रही है।

अयोध्या के बाद संघ के लक्ष्य में वाराणसी में काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी और मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि जैसे मामले शामिल हैं। मथुरा में चल रही संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी मंडल की बैठक में इन मुद्दों पर गहन मंथन किया जा रहा है। संघ इस बैठक में धर्मांतरण, लव जिहाद जैसे मुद्दों पर भी आगे के कार्यक्रम तय करेगा। एसोसिएशन बैठक के बाद स्वयंसेवकों को अपना काम बढ़ाने के लिए नए लक्ष्य भी प्रदान करेगा।

धार्मिक अजेंडे को साधने का प्रयास

राष्ट्रीय कार्यकारिणी मंडल की बैठक के दौरान योगी ने सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की थी। सूत्रों का कहना है कि बैठक में उपचुनाव, महाकुंभ और फिर 2027 के विधानसभा चुनाव के मुद्दों पर भी दोनों के बीच चर्चा हुई। कुंभ के जरिए भी धार्मिक और सांस्कृतिक मुद्दों को साधने की कोशिश होगी। इस बारे में होसबाले ने कहा कि कुंभ को और भव्य बनाने को लेकर चर्चा हुई। यह धार्मिक ही नहीं सांस्कृतिक आयोजन भी है। समाज के हर प्रांत और हर वर्ग को कुंभ में लाने का आग्रह योगी ने किया। संघ इसमें सहयोग करेगा।

बांटने वालों के प्रति जागरूकता

सीएम योगी (CM Yogi) के ‘कटेंगे तो बटेंगे’ बयान पर संघ का साफ कहना है कि हिंदू एकता लोक कल्याण के लिए है। हमें अपने को भी बचाए रखना है और दुनिया का भी मंगल करना है। इसलिए हिंदू एकता जरूरी है। बैठक में इस बात पर चिंता भी जताई गई कि हिंदुओं को तोड़ने के लिए कुछ शक्तियां काम कर रही हैं।

इस बारे में खुद होसबाले ने बताया कि जाति के आधार पर और विचारधारा के आधार पर तोड़ने का काम किया जा रहा है। सरकार इस बारे में कानून बना सकती है, लेकिन केवल कानून से काम नहीं चलता। कुछ काम आचारण और व्यवहार से हमें करने हैं। यह काम संघ करेगा।

धर्मांतरण’ और ‘लव जिहाद’

‘धर्मांतरण’ और ‘लव जिहाद’ भी आने वाले दिनों में संघ की महत्वपूर्ण समस्याएँ होंगी। साथ ही संघ धर्मांतरण रोकने का प्रयास करेगा। दुर्गा पूजा और गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान होने वाले विवादों और घटनाओं पर संघ की बैठक में चिंता जताई गई।

धर्मांतरण को लेकर बातचीत चल रही थी, जिसे रोकने की कोशिश संघ के स्वयंसेवक कर रहे हैं. संघ सीधे तौर पर हस्तक्षेप नहीं करेगा, इस पर सहमति बनी। धर्म जागरण मंच, हिंदू जागरण मंच सहित कई संगठनों के साथ संघ के कार्यकर्ता काम करते हैं। अब इसे और मजबूती से संघ आगे बढ़ाएगा।

मथुरा से संदेश

मथुरा (mathura) में संघ की कार्यकारिणी मंडल (Executive Board) की बैठक करके भी संघ ने एक संदेश दिया है। अयोध्या (ayodhya) की तरह कृष्ण जन्मभूमि का मुद्दा अब कोर्ट पहुंचा है। एसोसिएशन के मुताबिक मामला कोर्ट में है. एसोसिएशन ऐसी स्थिति में व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं होगा. जनता के सदस्य इसके बारे में जागरूकता बढ़ा रहे हैं। उन्हें संघ का समर्थन हासिल है. एसोसिएशन के मुताबिक जल्द से जल्द किसी फैसले पर पहुंचने की कोशिश की जानी चाहिए. सोसायटी के सदस्य इसके लिए शर्तें स्थापित करेंगे।

बैठक में समसामयिक सामाजिक एवं राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा शामिल थी. एकता बनाए रखने में संघ के कार्य पर चर्चा हुई। यह प्रयास सिर्फ शासन के बारे में नहीं है, यह नोट किया गया। जहां समाज अनुशासन प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है, वहीं सरकारी प्रशासन नशे की लत को रोकने के लिए जिम्मेदार है।

संघ ने निर्णय लिया कि सरकार वंचित लोगों को नौकरी और शिक्षा प्रदान करेगी, लेकिन हमें हिंदुओं को जाति के आधार पर विभाजित होने से रोकना था। संघ इस वर्ष अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। बैठक का एजेंडा भी तय किया जाएगा.

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button