UP News: दिवाली से पहले मेरठवासियों की बल्ले-बल्ले ,CM योगी ने कर दिया बड़ा ऐलान लक्ष्मीकांत वाजपेयी को लेकर कही बड़ी बात…
UP News: Before Diwali, Meerut residents are in for a treat, CM Yogi made a big announcement and said something big about Laxmikant Vajpayee…
UP News: सीएम ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे बनने से मेरठ से प्रयागराज की दूरी सात घंटे में पूरी होगी। 2025 में प्रयागराज कुंभ में वेस्ट यूपी (west up) के लोगों को संगम की त्रिवेणी में स्नान करने का पुण्य आसानी से मिलेगा।
कंकरखेड़ा में मार्शल पिच पर कर्मचारी राज्य बीमा अस्पताल के पूजन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ मिल रहा है। देश के अंदर सबसे ज्यादा 56 लाख आवास देने वाला प्रदेश, उत्तर प्रदेश है। 2.62 करोड़ से अधिक घरों में शौचालय का निर्माण किया जा चुका है।
सीएम ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत 1.86 करोड़ परिवारों को सिलिंडर दिया है। राज्य सरकार दीपावली व होली पर मुफ्त सिलिंडर उपलब्ध करा रही है। निर्माण मजदूरों को डबल इंजन सरकार से भत्ता मिल रहा था, जब तक कोरोना ने दुनिया को तबाह नहीं कर दिया। पिछले साढ़े चार साल से राज्य में 15 करोड़ और देश भर में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है।
योगी ने कहा कि अस्पताल बनने से मेरठ और आसपास के जिलों के 2.85 लाख लोगों को चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। देश के 661 जिलों व उत्तर प्रदेश में 59 जिलों में योजना लागू है। हाल ही में कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने उत्तर प्रदेश के लिए नोएडा और वाराणसी में मेडिकल कॉलेज संचालित करने का निर्णय लिया है। इसमें इलाज की सुविधा के साथ ही बीमा कवर बच्चों को मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस पढ़ाई के लिए एडमिशन में आरक्षण मिलेगा।
स्पोर्ट्स आइटम में दुनिया की आवश्यकता पूरी कर रहा मेरठ
योगी आदित्यनाथ के मुताबिक, सरकार ने मेरठ को ओडीओपी से जुड़े खेल के सामान का केंद्र बनाने की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी है। देश और दुनिया की जरूरतें मेरठ के खेल के सामान से पूरी हो रही हैं। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ को प्रयागराज से जोड़ रहा है और यह एक्सप्रेसवे बनने से यह दूरी महज छह से सात घंटे में पूरी होगी। 2025 में प्रयागराज कुंभ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को संगम की त्रिवेणी में स्नान करने का पुण्य प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
वाजपेयी का नाम लेकर चुटकी ली
मुख्यमंत्री ने राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी का नाम मंच से ही लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज से 70 वर्षीय लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ देने का शुभारंभ कर दिया है। वाजपेयी योजना से आच्छादित होने के लिए जुटे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1990 के दशक से करोड़ों लोगों को भगवान श्रीराम के दर्शन कराने वाले सांसद अरुण गोविल का अभिनंदन है।
ये रहे मंचासीन
मेरठ-हापुड़ लोकसभा सांसद अरुण गोविल, राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी व कांता कर्दम, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक, MLC धर्मेंद्र भारद्वाज व अश्विनी त्यागी, सिवालखास विधायक गुलाम मोहम्मद, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया (Satendra Sisodia is the regional president) , जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा, महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज, यशोदा अस्पताल कौशांबी के चेयरमैन व ESI के नामित सदस्य डा. पीएन अरोड़ा आदि मंचासीन रहे। महेश बाली, अरविंद मारवाड़ी, अमित शर्मा, राकेश माहेश्वरी समेत भारी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।