UP News: अयोध्या से रामलला का दर्शन कर लौट रही बस डंपर से टकराई, 4 की मौत
Bus returning from Ayodhya after visiting Ramlala collided with a dumper, 4 died
UP News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर शहर से एक मामला सामने आया है जहां पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दरसल बस में सवार लोग अयोध्या से रामलला के दर्शन कर के बिहार जा रहे थे तभी यात्रियों से भरी बस एक डंपर से जा टकराई। इस हादसे में बस चालक के साथ चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई साथ ही कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं हादसे में घायल लोगों में से कुछ लोगो को इलाज के लिए गाजीपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहीं कुछ लोगों को मऊ के जिला अस्पताल में भेजा गया है।
एक जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कल यानी सोमवार सुबह 5:30 बजे की बताई जा रही है। बाराचवर के पास चैनल नंबर- 319 के पास यह हादसा हुआ। वहीम घटना के तुरंत बाद घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया वहीं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि यह यादसा बस चालक की वजह से हुई है क्योंकि बस चालक ने पीछे से डंपर में टक्कर मार दी थी।
बस डंपर से टकराई
इस हादसे में घायल सभी लोगों का अस्पताल ले दाया गया जहां इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और बस में बैठे लोगों की मानें तो बस चालक को नींद की झपकी आ गई थी जिस वजह से उसने सड़क किनारे खड़े डंपर में टक्कर मार दी साथ ही लोगों ने बताया कि बस में सवार सभी लोग बिहार के भोजपुर के रहने वाले हैं, जो रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आए थे और दर्शन करने के बाद वह वापस लौट रहे थे।
बाइक पर जा रहे मां-बेटे की मौत
बता दे कि यह कोई पहली घटना नहीं है क्योंकि इससे पहले बलिया जिले में शनिवार की शाम एक कार बाइक में टक्कर हो गईष जिससे घटना पर ही बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई।