उत्तर प्रदेशन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

UP News: यूपी में एक बार फिर बदले गए 8 रेलवे स्टेशनों का नाम, देखें पूरी लिस्ट

UP News: Name of 8 railway stations changed once again in UP, see complete list

UP News: देश में नाम बदलने का रिवाज काफी चल रहा है। इसका प्रचलन  BJP ने शुरू किया है। उत्तर प्रदेश के कई शहरों के नाम बदल दिया गया। जिसे लेकर काफी बवाल हुआ। इसी बीच उत्तर प्रदेश में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदल दिए गए हैं। इस सबको जिले के धार्मिक पहचान देने की कोशिश की गई है तो वहीं स्टेशनों का नाम महापुरुषों के नाम पर रखा गया हैं।  इनमें जायस स्टेशन, अकबरगंज स्टेशन, फुरसतगंज रेलवे स्टेशन, वारिसगंज हाल्ट स्टेशन, निहालगढ़ स्टेशन, बनी रेलवे स्टेशन, मिसरौली स्टेशन और कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन का नाम शामिल हैं और इन सब स्टेशनों का नाम बदल दिया गया है।

बता दें कि जायस स्टेशन का नाम बदलकर गुरु गोरखनाथ धाम रखा गया। गोरखनाथ धाम उत्तर प्रदेश के काफी प्रसिद्ध धामों मे से एक है जिस वजह से इस स्टेशन का नाम गोरखनाथ के नाम पर रखा गया है। वहीं अकबरगंज स्टेशन का नाम बदलकर अब मां अहोरवा भवानी के  नाम पर रखा गया है और यह भी  प्रसिद्ध धामों में से एक है। इसके अलावा फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वर धाम पर रखा गया है, वारिसगंज हाल्ट स्टेशन का नाम  बदलकर अमर शहीद भाले सुल्तान रखा गया है। यह सब नाम धार्मिक स्थलों पर रखा गया है।

उत्तर प्रदेश के निहालगढ़ स्टेशन का नाम भी बदल दिया गया है इसका नाम बदल कर महाराजा बिजली पासी स्टेशन रख दिया गया है। वहीं बनी रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर स्वामी परमहंस स्टेशन कर दिया गया है। कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन का नाम बदल कर जायस सिटी किया गया है। नाम बदलने का प्रकिया काफी समय से चलती आ रही है यूपी सरकार कुछ महीनों में जगहों का नाम बदल कर धार्मिक या फिर महापुरुषों के नाम पर रख देता है।

एक बार फिर बदले गए नाम

बता दें कि इससे पहले  2023 में भी उत्तर प्रदेश सरकार ने रेलवे स्टेशनों का नाम बदल कर दूसरा रख दिया गया है। उस समय उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रतापगढ़ का नाम बदल कर दूसरा रख दिया है। इसके अलावा अंतू और बिशनाथगंज नाम का बदल दिया गया था। इसके अलावा प्रतापगढ़ का नाम भी बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन और अंतू का नाम बदलकर मां चंद्रिका देवी धाम अंतू के नाम पर रखा दिया गया था। जिसको लेकर काफी बवाल हुआ था। इसके अलावा विश्वनाथगंज का नाम बदलकर शनिदेव धाम विश्वनाथगंज कर दिया गया था।  बता दें कि जब इस जगहों का नाम बदल दिया गया जिसके बाद काफी बवाल हुआ था।

इसके अलावा झांसी रेलवे स्टेशन का नाम भी बदल कर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया गया था। इसके अलावा फैजाबाद, इलाहाबाद, मुगलसराय स्टेशन का नाम भी बदला दिया गया था। वहीं झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन रख दिया गया। इसके अलावा फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्‍या कैंट रखा कर दिया गया। इसे लेकर सरकार की ओर से अधिसूचना भी जारी की गई थी।

2018 में इलाहाबाद का नाम प्रयागराज हुआ

बता दें कि योगी सरकार ने 2018 में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज रख दिया गया था।  इसके अलावा शहर के नाम के साथ ही रेलवे स्टेशनों के नाम बदल दिया गया है। बता दें कि योगी आदित्यनाथ सीएम बनने के बाद सबसे पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदल दिया था। योगी आदित्यनाथ ने अगस्त 2018 में मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रख दिया गया था। जिसे लेकर काफी बवाल हुआ था।

Written by। Khushi Singh।Entertainment Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button