Sakshi Maharaj on Ayodhya: वृंदावन में भावुक हुए साक्षी महाराज, कहा कि अयोध्या की हार असहनीय है
Sakshi Maharaj on Ayodhya: Sakshi Maharaj became emotional in Vrindavan, said that the defeat of Ayodhya is unbearable
Sakshi Maharaj on Ayodhya: लोकसभा चुनाव खत्म हो गया है और इसका रिजल्ट भी सामने आ गया है। दो सालों से लगातार भारी बहुमत से सत्ता में रही BJP को बड़ा झटका लगा है। चुनाव से पहले जहां BJP 400 पार का नारा लगा रही थी, नतीजों में BJP 240 पर ही अटक कर रह गई। खासकर के BJP को उत्तर प्रदेश में जो हार मिली वह सबसे अधिक चर्चा का विषय बना हुआ है। जिस अयोध्या को BJP का सबसे बड़ा वोट बैंक कहा जा रहा था उस अयोध्या में BJP हार गई। इसके बाद नेताओं से लेकर जनता की अलग – अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी क्रम में भाजपा के सात बार से सांसद रहे स्वामी साक्षी महाराज ने बड़ी बात कह दी है। बता दें कि वह मथुरा के वृंदावन से सात बार से सांसद रह चुके हैं। स्वामी साक्षी महाराज शुक्रवार को धर्म नगरी वृंदावन पहुंचे थे। यहां पर परिक्रमा मार्ग पर स्थित अपने आश्रम पर मीडिया से बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा कि “मुझे वृंदावन से बहुत ज्यादा प्यार मिला हैं। भगवान बांके बिहारी, राधा रानी, श्री राम और ब्रजवासियों के आशीर्वाद से मैं यहां से 7 बार सांसद बन चुका हूं।
उन्होंने आगे कहा कि “मैंने सबसे पहले मथुरा से चुनाव जीता था। तब मुझे नहीं पता था कि मैं इतना आगे आ जाऊंगा लेकिन फिर लगातार बड़े-बड़े नेताओं की जमानत जब्त करा कर मैं सात बार सांसद बन चुका हूं। मैं तो मानता हूं कि मुझपर किसी अदृश्य शक्ति की बहुत कृपा है, जो मुझे काम करने की शक्ति देती है”। उसके बाद उन्होंने अयोध्या से भाजपा की हार पर बड़ी बात कह दी, उन्होंने कहा कि “मैं यह समझता हूं अयोध्या पर विकास नहीं बल्कि जातिवाद ने 2024 के लोकसभा का चुनाव जीता है, जबकि उस शहर में पांच विधानसभा की सीटें हैं, लेकिन अयोध्या के शहर से हमारी जीत हुई है लेकिन सपा के प्रत्याशी का जातिगत वोट ज्यादा था जिसके कारण ग्रामीण इलाकों में उनकी जीत हुई हैं। जो चिंता का विषय है। उस इलाके में प्रधानमंत्री मोदी ने काफी विकास के कार्य कराएं हैं”।
स्वामी साक्षी महाराज ने प्रधानमंत्री मोदी के काम को गिनाते हुए कहा कि “उन्होंने एयरपोर्ट बनवाए, श्रीराम मंदिर बनवाए, सड़के बनवाई और मार्केट बनवाई पूरे शहर के विकास में कमी नहीं छोड़ी मगर फिर भी जिन्होंने सरयू नदी में खून की धारा बहाया था उसका ही जीत हुआ और राम के भक्त की हार हो गई है” साथ ही कहा कि “यह बहुत ही आश्चर्य की बात है कि समाज और हिंदुत्व की बात करने से हमारी पार्टी हार गई”। वहीं उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर भी बातचीत की। श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह विवाद को लेकर कहा कि “जैसे अयोध्या में राम मंदिर बना है, वैसे ही मथुरा में श्री कृष्ण का भव्य मंदिर जल्द ही बनेगा। श्री कृष्ण जन्मभूमि के हित में कोर्ट फैसला देगी”।