क्राइम

UP Police Encounter:गाजियाबाद में पुलिस का ऑपरेशन लंगडा जारी,सलीम और सलमान को ठोका!

UP Police Encounter

UP Police Encounter: ये बाबा की पुलिस है, जो बदमाशों को दौड़ा दौडाकर…घसीट घसीटकर गोली मारती है। चाहे कोई कितना भी शातिर क्यों ना हो, वो बाबा की पुलिस से बच नहीं सकता है।योगी आदित्यनाथ का सख्त फरमान है…. कि अगर किसी बदमाश को यूपी में रहना है तो औकात में रहे….. लेकिन कुछ बदमाश ऐसे हैं…. जो बाबा और बाबा की पुलिस को ललकारने का काम करते हैं…. कुछ ऐसा ही काम इन दोनों ने किया थाजो आपको कराहते हुए दिखेंगे।


यूपी के गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, इस मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी…. जिनमें से एक बदमाश का नाम सलीम और दूसरे का सलमान है।
दरअसल देर रात पुलिस की ओर से वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी…. इस दौरान पुलिस को एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी जिस पर दो युवक सवार थे। बस फिर क्या था….पुलिस ने बदमाशों को बाइक रोकने का इशारा किया…लेकिन बदमाश रूकने के बजाए बाइक को और रफ्तार से भगाते हुए फरार हो जाते हैं। लेकिन वो ज्यादा दूर तक जा नहीं पाते हैं। आसपास का इलाका जंगल का था….जहां पर सड़कें टूटी-फूटी थी। वहां पर गड्ढे में एक जगह बदमाशों की मोटरसाइकिल स्लिप हो गई। जिसके बाद वह वहीं पर गिर गए। पुलिस द्वारा अपने आपको घिरता देख दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर दिया।


जवाबी कार्रवाई करते हुए जब पुलिस ने गोली चलाई तो सलमान और सलीम नाम के दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है….सलमान और सलीम उत्तर प्रदेश में कई लूट की और हत्या की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं इससे पहले इनका एक बड़ा आपराधिक इतिहास भी रहा है…पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे 315 बोर, दो-दो जिंदा कारतूस वह एक मोटरसाइकिल बरामद की है।इन बदमाशों के पकड़े जाने से जाहिर तौर पर पुलिस ने राहत की सांस ली है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इनके पकड़े जाने के बाद इनसे पूछताछ में इनके सभी गैंग के सदस्यों को भी जल्द पकड़ा जाएगा जिससे की ग़ाज़ियाबाद में चेन और अमन कायम रहे।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button