Live UpdateSliderउत्तर प्रदेशक्राइमराज्य-शहर

Latest Saharanpur News Update UP: पुलिस मुठभेड़ मे ट्राली चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

Latest Saharanpur News Update UP: जनपद मे बिना ट्रेक्टर की ट्राली चोरी की घटनाये लगातार हो रही थी सबसे जायदा ट्राली ईंट भटो से चोरी हो चुके थे जहा पुलिस ट्रॉली चोर को पकड़ने के लिए काफ़ी मशख्त करनी पड़ी आखिर पुलिस को एक सुचना लगी की एक ट्रॉली और चोरी हो चुकी हे वादी के अनुसार थाने मे वादी ने ट्रॉली चोरी होने रिपोर्ट दर्ज कराते हुवे चोर और अपनी ट्रॉली बरामद करने के लिए मांग की थी।

आखिरकार पुलिस ने सूचना पर ट्रॉली चोर को दो ट्रॉली के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से ट्रॉली के साथ-साथ अवैध अवैध अस्लाह कारतूस भी बराबर हुए हैं।

आपको बता दे पूरा मामला यूपी के सहारनपुर जनपद के थाना रामपुर क्षेत्र का है जहां एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने घटना का सफल अनावरण करते हुए प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि थाना रामपुर मनिहारान के ग्राम हरडेकी रहने वाले उत्तम सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी 5 -1-2024 मे उसके भाई के खाली प्लाट में खड़ी ट्रॉली को अज्ञात चोर चुरा ले गए।

जिसके बाद पुलिस ने इस गेंग को पकडने के लिय टीम गठित की गई और चार महीने की कड़ी मसख्त के बाद पुलिए ने मुखबिर की सुचना पर चेकिन के दोरान 14-5 2024 की रात को ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार तीन युवकों देखा की बड़गांव सहारनपुर रोड से आ रहे है जैसा ही उन्हें रुकने का इशारा किया तो उनहोंने पुलिस पर फायर झोक दिया पुलिस ने घेरा बंदी की पुलिस को आता देख दो युवक जंगल की ओर अंधरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

जिसमें एक मौके से फिरोज पुत्र अनीश ग्रामसावंत खेड़ी थाना बड़ागांव जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया है उसके दोनों साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर बाहर निकले पकड़े गए अभियुक्त ने पूछताछ में बताया की गांव के बाहर खाली पड़े प्लाट रास्ते में खड़े ट्राली को रेकी करने के बाद उन्हें चोरी कर लेते थे जनवरी महा में भी हम तीनों साथियों ने रामपुर के ग्राम हरडेकी से घर के बाहर खड़ी है एक ट्रॉली नीले रंग की अपने ट्रैक्टर में लगाकर चोरी की थी और 15 दिन बाद ग्राम आनंदपुर से एक ट्रॉली चोरी की थी आज हम तीनों दोनों ट्रोलियो को बेचने जा रहे थे तभी पुलिस ने मुझे पकड़ लिया और मेरे दोनों साथी मौका से फरार हो गए।

Written By । Jogendra Kalyan । Saharanpur Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button