उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

UP Saharanpur News: देवबंद में NIA और ATS की छापेमारी, 2 विदेशी नागरिक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में NIA और ATSने गुरुवार को छापेमारी कर 2 छात्रों को हिरासत में लिया। जानकारी के मुताबिक, 2 साल पहले देवबंद से ही गिरफ्तार किए गए हबीबुल्ला ने दोनों छात्रों का इनपुट दिया। हबीबुल्ला लखनऊ की जेल मे बंद है।

UP Saharanpur News: यूपी ATS और NIA की टीम ने सहारनपुर जिले के देवबंद से 2 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने एक आतंकी संगठन की पोस्ट को लाइक किया था। ATS और NIA ने दोनों छात्रों से पूछताछ की है। दोनों म्यांमार के रहने वाले हैं। हालांकि, दोनों के पास से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

आपको बता दें उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में NIA और ATSने गुरुवार को छापेमारी कर 2 छात्रों को हिरासत में लिया। जानकारी के मुताबिक, 2 साल पहले देवबंद से ही गिरफ्तार किए गए हबीबुल्ला ने दोनों छात्रों का इनपुट दिया। हबीबुल्ला लखनऊ की जेल मे बंद है।

पुलिस ने कहा कि जांच में दोनों के पास से शरणार्थी कार्ड मिला है। हालांकि, उनके पास से कोई संदिग्ध डॉक्यूमेंट नहीं मिले हैं। दोनों ने बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमाते मुजाहिद्दीन बांग्लादेश की पोस्ट को लाइक किया था।

जानकारी के अनुसार, ATS और NIA की टीम ने देवबंद के मोहल्ला अब्दुल बरकत टापरी से दोनों संदिग्ध छात्रों को हिरासत में लिया। दोनों के पास से जो भी डॉक्यूमेंट मिले उन्हें सील कर दिया गया। दोनों एक मदरसे में बिना एडमिशन के ही पढ़ रहे थे। दोनों म्यांमार के रहने वाले हैं। एटीएस और एनआईए की टीम ने देवबंद में एक चाय की दुकान पर काम करने वाले नौशाद से भी पूछताछ की है। पूछताछ में सामने आया कि नौशाद ने दोनों छात्रों को सिम कार्ड दिलाने में मदद की थी। पुलिस हिरासत में लिए दोनों छात्रों से पूछताछ में जुटी है।

देशभर में 8 राज्यों में एजेंसी ने की छापेमारी


वहीं, आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में ऑनलाइन-ऑफलाइन तरीके से युवाओं को कट्टरपंथी और उन्हें आतंकी बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों का भंडाफोड़ करने के लिए गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 8 राज्यों में 19 ठिकानों पर छापेमारी की। इनमें UP के कई जिलों में छापेमारी की गई है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button