उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

UP Saharanpur News: यति नरसिंहानद द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर गुस्साईं भीड़ का आक्रोश, पुलिस चौकी पर किया पथराव

Anger of the Gusain crowd over the insulting comment made by Yeti Narasimhanand, stones pelted on the police post

UP Saharanpur News: सहारनपुर गाजियाबाद में यति नरसिंहानद द्वारा मोहम्मद साहब के प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर आज गुस्साईं भीड़ का आक्रोश फूट पड़ा और पुलिस पर जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का महल बन गया सूचना पर भारी पुलिस बल पहुंचा और बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर बितर कर गुसाईं भीड़ को शांत किया उधर पुलिस ने भी वीडियो ग्राफी के माध्यम से लोगों की पहचान शुरू कार्यवाही आरंभ कर दी।


देहात कोतवाली के चौकी शेखपुरा कदम के अंतर्गत गाजियाबाद में यति नरसिहानन्द द्वारा मोहम्मद साहब के प्रति अपमानजना टिप्पणी को लेकर विरोध चल रहा है पुलिस श्रृंखला में आज गांव शेखपुरा कदीम में कुछ लोग एकत्रित हुए और पुलिस चौकी इंचार्ज को अपना ज्ञापन देने जाने लगे बताया जाता है कि ज्ञापन देने से पूर्व ही भारी भरकम भीड़ ने हंगामा करना शुरू कर दिया और बेड में शामिल कुछ लोगों ने पथराव भी कर डाला । पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया न होने पर भेड़ का गुस्सा और बढ़ गया और पथराव लगातार जारी रखा इस बीच काफी संख्या में वहां निक्षतिग्रस्त हो गए और कुछ लोगों को हल्की-फुल्की छोटे भी आई बताया जा रहा है कि इस संगम में एक पुलिसकर्मी की टांग भी टूट गई हालांकि पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है।


भीड़ के हंगामे की सूचना तत्काली पुलिस चौकी द्वारा पुलिस उच्च अधिकारियों को दी गई सूचना पाते ही पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हल्का बल प्रयोग कर एकत्रित भीड़ को तितर बितर किया गया पूरे गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है सुरक्षा के मध्य नजर गांव में पुलिस से पीएसी बल को तैनात कर दिया गया है और उच्च अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक ने गणना की बाबत जानकारी देते बताया कि आज कुछ लोग मोहम्मद सहाब पर अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में पुलिस चौकी शेखपुरा को ज्ञापन देने आ रहे थे किसी बीच कुछ लोगों ने हंगामा कर दिया उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी घायल नहीं हुआ है। पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर हंगामा करने वालों की पहचान कर रही है ताकि उन पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा सके उन्होंने बताया कि गांव में तारापुर शांति बनी है सुरक्षा के मध्य नजर पुलिस बल को तैनात किया गया है

Written By । Jogendra Kalyan । Saharanpur Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button