Foreign NewsSliderट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरसेहतनामा

US President Latest News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन पाए गए कोरोना वायरस से संक्रमित

US President Joe Biden found infected with corona virus

US President Latest News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह जानकारी दी। इसके अलावा व्हाइट हाउस (The White House) की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे (Press Secretary Karin Jean-Pierre) ने भी लोगों को उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। जो बाइडन ने सोशल मीडिया पर लिखा है, “आज दोपहर को मेरा कोविड-19 टेस्ट (Covid-19 Test) किया गया, लेकिन मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और शुभकामनाओं के लिए सभी का शुक्रिया। जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा, मैं खुद को आइसोलेट कर लूंगा और इस दौरान अमेरिकी लोगों के लिए काम करता रहूंगा।”

राष्ट्रपति जो बाइडेन के डॉक्टर केविन ओ’कॉनर (Doctor Kevin O’Connor) ने बताया कि, बाइडेन में फिलहाल बहती नाक और खांसी जैसे हल्के लक्षण दिख रहे हैं। उन्हें थकान भी महसूस हो रही है। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बाइडेन को एंटी वायरल दवा पैक्लोविड (Anti Viral Drug Paclovid) दी गई है। उन्होंने इसकी पहली खुराक ले ली है। व्हाइट हाउस ने कहा कि, वह राष्ट्रपति की हालत के बारे में नियमित जानकारी देता रहेगा।

लास वेगास (Las Vegas) में UNIDOSUS सम्मेलन में अपने भाषण से पहले उनका कोरोना टेस्ट किया गया था। रिपोर्ट में जो बिडेन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल उन्हें थकान और खांसी (Fatigue and Cough) की शिकायत है जो कोरोना के हल्के लक्षण हैं। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति जो बिडेन में फिलहाल कोरोना के हल्के लक्षण दिख रहे हैं। अब वह डेलावेयर (Delaware) लौटेंगे जहां वह खुद को सेल्फ क्वारंटीन करेंगे।

Written By। Chanchal Gole। National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button