Live Updateउत्तर प्रदेशराज्य-शहर

Uttar Pradesh News: मुख्यमंत्री योगी ने दी गोरखपुर को ₹253 करोड़ की सौगातें, बोले – अब टॉप-3 में आने की बारी!

गोरखपुर में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 253 करोड़ रुपये की 177 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। साथ ही नगर निगम में अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल का लोकार्पण भी किया। जहां उनके साथ भाजपा सांसद रवि किशन भी मौजूद रहे।

Uttar Pradesh News: Chief Minister Yogi gave gifts worth ₹253 crores to Gorakhpur, said - now it is time to come in top-3!

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर को विकास और सम्मान की कई सौगातें दीं। ‘सफाई मित्र सुरक्षित शहर सम्मान समारोह’ में उन्होंने ₹253 करोड़ की 177 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

इस दौरान नगर निगम गोरखपुर की ‘स्वच्छ वॉर्ड प्रतियोगिता’ के विजेताओं, पार्षदों और सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने ‘सफाई मित्र कल्याण कोष’ से आर्थिक सहायता राशि के प्रतीकात्मक चेक भी बांटे और 12 स्वच्छता वाहनों को हरी झंडी दिखाई।

पढें: सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ यात्रा में QR कोड लागू करने के फैसले में दखल देने से क्यों किया इनकार ?

स्वच्छता में गोरखपुर का शानदार प्रदर्शन

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर की स्वच्छता रैंकिंग में हुई प्रगति पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, “भारत के स्वच्छता सर्वेक्षण में 3 लाख से 10 लाख जनसंख्या वाली श्रेणी में गोरखपुर पूरे देश में चौथे स्थान पर आ गया है। पिछले तीन सालों में हम 74वें से 22वें और फिर 22वें से सीधे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है, और अब हमारा लक्ष्य शीर्ष तीन में आना है। इसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।”

बदला गोरखपुर, बदली पहचान

मुख्यमंत्री ने बताया कि कैसे गोरखपुर की पुरानी छवि बदल गई है। उन्होंने कहा, “पहले गोरखपुर को मच्छर, माफिया, गंदगी और जलभराव के लिए जाना जाता था। आज इन सभी समस्याओं से धीरे-धीरे छुटकारा मिल रहा है।

गोरखपुर ने नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के लिए खुद को तैयार किया है और एक नया गोरखपुर बनकर दिखाया है। यह सब स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और महानगरवासियों के सकारात्मक योगदान से संभव हुआ है, जिससे सड़कें चौड़ी हुई हैं और जल निकासी में सुधार हुआ है।”

तकनीक और टीम वर्क से सफलता

मुख्यमंत्री ने ‘अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल’ के लोकार्पण पर भी बात की। यह सेल अब तकनीक की मदद से अतिक्रमण और नाला जाम की जानकारी देगा। उन्होंने कहा कि गोरखपुर महानगर ने तकनीक और टीम वर्क का इस्तेमाल कर स्वच्छता के लक्ष्य को पाया है, जो प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

प्रोत्साहन और जागरूकता पर जोर

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के सभी वॉर्डों में कार्यरत स्वच्छता समितियों और पार्षदों की तारीफ की। उन्होंने जोनल स्तर पर वॉर्डों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कराने और अच्छा प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित करने का सुझाव दिया। साथ ही, महानगर स्तर पर भी प्रोत्साहन देने की बात कही। उन्होंने स्वच्छता समितियों से घर-घर जाकर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने और कूड़े को सार्वजनिक स्थानों पर न फेंकने के लिए जागरूक करने को कहा।

पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

विकास की राह पर गोरखपुर

इस समारोह में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ। इनमें उत्तर प्रदेश का पहला ‘अर्बन फ्लड मैनेजमेंट सेल’, रामगढ़ताल का सौंदर्यीकरण (दूसरा चरण), एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर और नगर निगम परिसर में डिजिटल लाइब्रेरी शामिल हैं।

रामगढ़ताल अब एक नया पर्यटन केंद्र बन गया है।

शिलान्यास की गई परियोजनाओं में विभिन्न वॉर्डों में सड़क, नाला और नाली निर्माण, वेस्ट प्रोसेसिंग सिटी परिसर में सड़क और सीवर, ट्रांसपोर्ट नगर और रानीडीहा में जोनल कार्यालय, लाल डिग्गी पार्क का सौंदर्यीकरण, 75 बेड का वर्किंग वुमन हॉस्टल, वैश्विक कॉम्प्लेक्स और को-वर्किंग स्पेस, और सड़कों का चौड़ीकरण शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने इन विकास कार्यों के लिए गोरखपुर के लोगों को बधाई दी और गुणवत्ता से कोई समझौता न करने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री ने मानसरोवर मंदिर में रुद्राभिषेक भी किया। इस अवसर पर कई सांसद, महापौर और विधायक मौजूद रहे।

नवीनतम भी नया अपडेट उत्तर प्रदेश समाचार ,  उत्तराखंड की ताज़ा ख़बरें

राजनीतिक समाचार : भारत और दुनिया भर से राजनीति, राजनीतिक ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरें न्यूज वॉच  इंडिया  पर  आज  की  नवीनतम समाचार पाएं  

हमें फॉलो करें:  हिंदी समाचार ,  ब्रेकिंग हिंदी न्यूज लाइव   में सबसे पहले पढ़ें  न्यूज वॉच इंडिया । सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़  वेबसाइट न्यूज़ वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पढ़ें  बॉलीवुड ,  लाइफस्टाइल , न्यूज़ और  नवीनतम एसओपीआरटी हिंदी समाचार , से जुड़े लिंक ख़बरें   हमारा ऐप डाउनलोड करें ।  यूट्यूब नेशनल ।  व्हाट्सएप चैनल ।  फेसबुक  ।  इंस्टाग्राम ।  व्हाट्सएप चैनल ।  ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी लाइफस्टाइल , न्यूज और  नवीनतम soprt हिंदी समाचार , से जुड़ी खबरें   हमारा Aopp डाउनलोड करें ।  यूट्यूब नेशनल ।  व्हाट्सएप चैनल ।  फेसबुक  ।  इंस्टाग्राम ।  व्हाट्सएप चैनल ।  ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी

Written by । Prachi chaudhary । National Desk

2020.. पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद प्राची चौधरी पिछले 3 साल से एंटरटेनमेंट पत्रकार हैं। फिल्मी कीड़ा होना न केवल उनके पेशे का हिस्सा है, बल्कि उनका जुनून भी है। साथ ही, बॉलीवुड और टीवी की शौकीन, उनके पास दिलचस्प गपशप और सेलेब्स के बारे में जानकारियों का पिटारा है। वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि वेबसाइट पर आने वाले रीडर्स क्या देख रहे हैं। बाकी 'जर्नलिस्ट बनी ही इसलिए ताकि दुनिया के दिल के करीब रहूं।'

Show More

Written by । Prachi chaudhary । National Desk

2020.. पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद प्राची चौधरी पिछले 3 साल से एंटरटेनमेंट पत्रकार हैं। फिल्मी कीड़ा होना न केवल उनके पेशे का हिस्सा है, बल्कि उनका जुनून भी है। साथ ही, बॉलीवुड और टीवी की शौकीन, उनके पास दिलचस्प गपशप और सेलेब्स के बारे में जानकारियों का पिटारा है। वह इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि वेबसाइट पर आने वाले रीडर्स क्या देख रहे हैं। बाकी 'जर्नलिस्ट बनी ही इसलिए ताकि दुनिया के दिल के करीब रहूं।'

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button