Uttar Pradesh News: सीएम योगी ने झांसी और चित्रकूट धाम मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में मण्डलवार जनप्रतिनिधि संवाद श्रृंखला के अंतर्गत आज झांसी और चित्रकूट धाम मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक का उद्देश्य न केवल योजनाओं की समीक्षा था, बल्कि जनप्रतिनिधियों के अनुभवों व स्थानीय आवश्यकताओं के माध्यम से क्षेत्रीय समस्याओं को समझना और समाधान सुनिश्चित करना भी था।
Uttar Pradesh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में मण्डलवार जनप्रतिनिधि संवाद श्रृंखला के अंतर्गत आज झांसी और चित्रकूट धाम मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक का उद्देश्य न केवल योजनाओं की समीक्षा था, बल्कि जनप्रतिनिधियों के अनुभवों व स्थानीय आवश्यकताओं के माध्यम से क्षेत्रीय समस्याओं को समझना और समाधान सुनिश्चित करना भी था।
पढ़े : CM Yogi Adityanath: कानपुर मंडल बनेगा विकास का अग्रदूत
बुंदेलखंड को सर्वोच्च प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र के विकास को सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। झांसी और चित्रकूट धाम मंडल, प्रदेश की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान के प्रमुख केंद्र हैं। इन क्षेत्रों का पुनरुत्थान ‘नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण की आधारशिला है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
8,776 करोड़ रुपये की लागत से 1,088 कार्य प्रस्तावित
जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत विकास प्रस्तावों पर व्यापक चर्चा की गई।
झांसी मंडल (झांसी, जालौन, ललितपुर): 691 कार्य, अनुमानित लागत 4,901 करोड़
चित्रकूट धाम मंडल (बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा): 397 कार्य, लागत 3,875 करोड़
इस प्रकार कुल 1,088 कार्यों पर 8,776 करोड़ का व्यय प्रस्तावित है। झांसी और बांदा जनपद क्रमशः 1,916 करोड़ व 1,825 करोड़ की लागत के साथ शीर्ष पर हैं।
Latest News Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
प्रमुख कार्य व निर्देश
प्रस्तावित कार्यों में ब्लॉक मुख्यालयों तक सड़क संपर्क, धार्मिक स्थलों तक पहुंच मार्ग, फ्लाईओवर, आरओबी/अंडरपास, सिंचाई अवसंरचना, लॉजिस्टिक्स हब और इंटरस्टेट कनेक्टिविटी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इन कार्यों को पारदर्शी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।
नगर विकास विभाग को निर्देशित किया गया कि परियोजनाओं की योजना से पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मार्गदर्शन अवश्य लिया जाए। साथ ही, विधायकों की अनुशंसा पर अंतर्राज्यीय संपर्क मार्गों को प्राथमिकता से पहले चरण में सम्मिलित किया जाए।
यूपी की तमाम बड़ी खबरें Live देखने के लिये क्लिक करें
जनप्रतिनिधियों की भूमिका अहम
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का अनुभव व क्षेत्रीय समझ शासन के लिए अमूल्य मार्गदर्शन है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्रों में प्रस्तावित कार्यों की सतत निगरानी करने और जनभावनाओं के अनुरूप योजनाओं को आकार देने की अपील की।
सरकार बुंदेलखंड को विकास के अंधेरे से निकालकर उसे उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में ले जाने को प्रतिबद्ध है। योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन, जनप्रतिनिधियों की सहभागिता और पारदर्शी कार्यप्रणाली से यह लक्ष्य अवश्य प्राप्त होगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV