Uttar Pradesh News: योगी ने कठमुल्ला को उधेड़ा तो अखिलेश की सासें फूल गई, दिया ऐसा जवाब!
विधानसभा में स्थानीय भाषाओं के विरोध को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भड़क गए। उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ाएंगे और जब सरकार आम जनता के बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने की बात करती है तो ये लोग कहते हैं- उर्दू पढ़ाओ।
Uttar Pradesh News: योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो जुबान पर लगाम नहीं लगा सकते, उन्हें तो अभी खुद ही स्कूल जाने की जरूरत है।
पढ़ें : Filmmaker फराह खान ने Holi को बोला छपरियों का त्यौहार, FIR दर्ज
CM योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (samajwadi party) के दोहरे चरित्र की पोल खोली है। उत्तर प्रदेश विधानसभा (uttar pradesh vidhan sabha) के बजट सत्र के पहले दिन सीएम योगी सदन में अपनी बात रख रहे थे और इसी दौरान क्षेत्राय भाषाओं के विषय पर बहस चल रही थी। मुख्यमंत्री योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग कठमुल्लापन की ओर देश को ले जाना चाहते हैं, लेकिन ये नहीं चल सकता है। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी तिलमिला गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को सदन उत्तर प्रदेश की स्थानीय भाषाओं- भोजपुरी, अवधी, ब्रज और बुंदेलखंडी को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल किए जाने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इन बोलियों को हिंदी की उपभाषाएं मानते हुए सरकार इनके संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार इन भाषाओं के लिए अलग-अलग अकादमियों का गठन कर रही है, ताकि ये समृद्ध हों। ये हिंदी की बेटियां हैं और इन्हें उचित सम्मान मिलना चाहिए। इसी बीच मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
समाजवादी पार्टी पर CM योगी का बड़ा वार
विधानसभा में स्थानीय भाषाओं के विरोध को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भड़क गए। उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पढ़ाएंगे और जब सरकार आम जनता के बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने की बात करती है तो ये लोग कहते हैं- उर्दू पढ़ाओ। सीएम योगी ने कहा कि उसको (बच्चे) मौलवी बनाना चाहते हैं, कठमुल्लापन की ओर देश को ले जाना चाहते हैं। लेकिन ये कतई स्वीकार्य नहीं होगा।
पढ़े : ममता सरकार को सिर्फ वोटों की चिंता है… वोटरों की नहीं, विवेक अग्निहोत्री ने शेयर किया HC का वीडियो
चढ़ा अखिलेश यादव का पारा
मुख्यमंत्री की टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव ने जवाब दिया है। उन्होंने ‘X’ पर लिखा- ‘दूसरों पर भाषागत प्रहार करके समाज में भेद उत्पन्न करनेवालों में यदि क्षमता हो तो यूपी में ऐसे वर्ल्ड क्लास स्कूल विकसित करके दिखाएं कि लोग बच्चों को पढ़ने के लिए बाहर न भेजें, लेकिन इसके लिए विश्व दृष्टिकोण विकसित करना होगा। जो आज तक आसपास के एक-दो देश ही गए हों, उनका नजरिया कैसे इतना बड़ा हो सकता है कि वो इतना बड़ा काम कर पाएंगे।’
अखिलेश ने आगे लिखा- ‘जो जुबान पर लगाम नहीं लगा सकते, उन्हें तो अभी खुद ही स्कूल जाने की जरूरत है। उत्तर प्रदेश विधानसभा में असंसदीय शब्दों को इस्तेमाल न करने के लिए भी एक क्लास होनी चाहिए। उस स्पेशल क्लास के लिए एक विद्यार्थी तो मिल ही गया है बाकी भाजपाइयों से ये क्लास अपने आप भर जाएगी।’
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV