Uttar pradesh News: सपा के गढ़ में योगी की हुंकार! मुलायम का नाम लेकर अखिलेश पर करारा वार
Uttar Pradesh News: Yogi roars in SP's stronghold! Strong attack on Akhilesh in the name of Mulayam
CM Yogi News: सीएम योगी ने मैनपुरी के करहल में भी अखिलेश यादव (akhilesh yadav) पर करारा प्रहार किया..योगी ने कहा कि अखिलेश ने मुलायम सिंह की बनाई पार्टी को कांग्रेस (congress) से सामने गिरवी रख दिया है..अखिलेश के कामों के देखकर लगता है कि बबुआ अभी भी बड़ा नहीं हुआ है…
वार हैं पलटवार हैं जबरदस्त है जोरदार हैं देश के सबसे बड़े सियासी सूबे का इन दिनों ऐसा ही मिजाज है . उपचुनाव की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही हैं वैसे वैसे नवंबर में सर्दी की दस्तक के बीच यूपी की चुनावी राजनीति का सियासी पारा हाई हो चुका हैं.
जहां दिखे सपाई…वहां बिटियां घबराई…एक दिन पहले योगी आदित्यानाथ ने मुजफ्फरनगर में यें नारा लगाते हुए समाजवादी पार्टी पर हमला बोला था आज अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए सीएम योगी पर डायरेक्ट अटैक कर दिया. अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा इनकी योग्यता की परीक्षा करवानी पड़ेगी क्योकि जिस तरह की भाषा इस्तेमाल हो रही है उससे कही ना कहीं लग रहा कु उनकी योग्यता के बारे में भी हमें और आपको जानना चाहिए और व्यक्ति वस्त्र से वचन से योगी होता है.
आपको बता दें अखिलेश जिस वक्त सीएम योगी पर निशाना साध रहे थे तब सीएम योगी अदित्यनाथ समाजवादी पार्टी के गढ़ में हुकार भर रहे थे सीएम योगी ने करहल में रैली की टारगेट पर समाजवादी पार्टी रही. मुलायम सिह यादव का जिक्र कर अखिलेश यादव पर निशाना साधा.
बोले, बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है। नेताजी की कर्मभूमि मैनपुरी के करहल में बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश यादव के समर्थन में आयोजित सभा में सीएम ने कहा कि स्व. मुलायम सिंह यादव (mulayam singh yadav) को भी कष्ट हो रहा होगा कि उनका सपूत सपा को कांग्रेस (congress) के पास गिरवी रखकर पार्टी का सत्यानाश करने पर उतारू है।
अलीगढ़ के खैर में सुरेंद्र दिलेर व कानपुर के सीसामऊ में सुरेश अवस्थी के समर्थन में आयोजित सभा में विपक्ष से सवाल पूछा कि जब एएमयू में भारत का पैसा लगा है तो वहां पिछड़ी, अनुसूचित जाति व जनजाति को आरक्षण क्यों नहीं मिलता?
कहा कि कानपुर का दंगाई और रामपुर में जमीन कब्जाने वाला जेल में, लेकिन समाजवादी पार्टी इन्हें निर्दोष ही मानती है। सपा की टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले हैं।करहल में नेताजी मुलायम सिंह यादव की कर्मभूमि में सीएम ने भावनात्मक अंदाज में अखिलेश यादव पर परोक्ष हमला किया।
READ । केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र में बीजेपी का घोषणापत्र किया जारी
बोले कि उनका आचरण अपने पिता की भावनाओं के विरुद्ध है। अखिलेश यादव की सपा कांग्रेस की गोदी में खेल रही है। कांग्रेस ने इमरजेंसी में नेताजी को बंद किया था। नेताजी हमेशा कांग्रेस का विरोध करते थे। वे कहते थे कि धोखे से भी इसके साथ नहीं रहना है, लेकिन सपा अब नेताजी के मूल्यों-आदर्शों से खुद को दूर कर चुकी है। कुछ लोगों की प्रवृत्ति होती है, जो जिंदगी भर उनके साथ जुड़ जाती है। बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है, इसलिए कभी-कभी ऐसा काम कर देता है, जिससे मैनपुरीवालों के सामने भी संकट खड़ा हो जाता है।
भाजपा ने करहल से अनुजेश यादव को बनाया उम्मीदवार
आपको बता दें मुलायम सिंह यादव के दामाद अनुज यादव को भाजपा ने करहल से अपना उम्मीदवार बनाया है। एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे पर कानूनी विवाद की आड़ में मुख्यमंत्री ने अलीगढ़ के खैर में सपा-कांग्रेस को फंसाया। कहा, भारत का संविधान अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति को मंडल कमीशन की रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण की सुविधा देता है।
यह सुविधा रोजगार और बच्चों के प्रवेश के लिए भी दी जानी चाहिए, लेकिन एएमयू भारतीय संसाधनों द्वारा समर्थित और सार्वजनिक करों से वित्तपोषित संस्थान है; यह पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति या जनजाति समूहों के सदस्यों को आरक्षण नहीं देता है, लेकिन यह मुसलमानों के लिए 50% आरक्षण की व्यवस्था कर रहा है।
कानपुर के सीसामऊ में चुनावी सभा में कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 के पहले सपा ने दुर्दांत माफिया व गुंडों को शागिर्द बना रखा था। वे दंगाइयों को अपने साथ लेकर चलते थे। दंगाइयों को गले लगाया, लोगों को दंगों में झोंका। कानपुर का दंगाई जेल में है। रामपुर का पूर्व मंत्री जेल में है। स्वर्गीय राजू पाल की हत्या पर सपा चुप रही। उमेश पाल के हत्यारों को सुरक्षा देती रही। उमेश की सुरक्षा में लगे निषाद जवान की हत्या में कुछ नहीं किया। लोकसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस ने झूठ फैलाया। अब जनता समझ चुकी है कि ये लोग जन भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले हैं।
कृष्ण-कन्हैया को लाएंगे, भावनाओं का सम्मान कराएंगे
मुख्यमंत्री बोले भाजपा ने कहा था कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे। हमने राम मंदिर बनाकर भी दिखा दिया। हम तो कहते हैं कि कृष्ण कन्हैया को लाएंगे और आपकी भावनाओं का सम्मान कराएंगे।
विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ वोट चाहिए, कृष्ण-कन्हैया का सम्मान नहीं। मुख्यमंत्री ने दर्शकों से सीधे बात करते हुए कहा कि अगर वे कृष्ण-कन्हैया का सम्मान नहीं कर सकते तो करहल की जनता को उनसे कह देना चाहिए कि वे यहां से चले जाएं।
Get Latest News Live on News watch india along with Breaking News and Top Headlines from Bollywood, Entertainment News and around the world.