ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

उत्तराखंड मंत्रिमंडलः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांगी मंत्रियों की रिपोर्ट, आला कमान ने दिये बदलाव के संकेत

नई दिल्ली। उत्तराखंड मंत्रिमंडल में शीघ्र ही बदलाव देखने को मिल सकता है। भाजपा आला कमान ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिल्ली तलब किया है। बीजेपी 2024 में होने वाले आम चुनावों को देखते हुए उत्तराखंड में चुनावी रणनीति को अंतिम रुप देने में लगी है। इसलिए सक्रिय और लोकप्रिय नेताओं को ही कुर्सी पर बैठाये रखना चाहती है।

केन्द्रीय नेतृत्व ने धामी से मंत्रियों की रिपोर्ट मांगें

केन्द्रीय नेतृत्व ने पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड मंत्रिमंडल के मंत्रियों की रिपोर्ट देने का कहा है। आला कमान ने कमजोर परफॉरर्मेंस वाले मंत्रियों के विभाग बदलने के संकेत दिये हैं। इसके साथ ही एक-दो मंत्रियों को बाहर करके नये चेहरों कोमंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है।  

यह भी पढेंः जिला खेल अधिकारी निलंबितः महिला खिलाड़ियों को शौचालय में रखा खाना परोसा गया था

मंगलवार को जैसे ही मंत्रिमंडल में संभावित बदलाव होने की खबर देहरादून पहुंची, वहां खलबली मच गयी। हालांकि इस संबंध में अभी कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिली है। भाजपा नेता कयास लगा रहे हैं कि मुख्यमंत्री धामी एक कैबिनेट मंत्री के कामकाज से खुश नहीं है। इस मंत्री की मनमानी से दूसरे कई मंत्री धामी से नाराजगी जता चुके हैं।

सरकार की न हो छवि खराब

ये कैबिनेट मंत्री पिछले करीब एक माह से विरोधियों के निशाने पर हैं। उनकी कार्यशैली से सरकार की छवि पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। पुष्कर सिंह धामी चाहते हैं कि सभी मंत्री जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दें। वे ऐसा कोई व्यवहार न करें, जिससे सरकार की छवि खराब हो।

एक-दो मंत्रियों के काम संतोषजनक नहीं

माना जा रहा है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी दिल्ली बेशक आलाकमान के निर्देश पर आये हैं। लेकिन वे मंत्रिमंडल के सदस्यों के कामकाज से भी आलाकमान को अवगत कराएंगे। धामी खुद एक-दो मंत्रियों के काम से खुश नहीं है। वे उनके विभाग बदलने पर पार्टी नेतृत्व से सलाह मशवरा ले सकते हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और भाजपा आला कमान की मुलाकात उत्तराखंड की राजनीति में क्या मोड लाएगी। अब सबकी निगाहें इसी पर टिकी हैं। आने वाले समय में जल्द ही उत्तराखंड मंत्रिमंडल में बदलाव हो, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button