Uttarakhand Panchayat Elections 2025: पहले चरण में 26 लाख मतदाता तय करेंगे 17,829 प्रत्याशियों का भविष्य
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। इस चरण में 26 लाख से अधिक मतदाताओं ने 17,829 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया। प्रदेशभर में 5,823 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हुई, जबकि कई सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध विजयी घोषित किए गए।
Uttarakhand Panchayat Elections 2025: उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 का पहला चरण आज सुबह 8 बजे शुरू हो गया है। हरिद्वार को छोड़ प्रदेश के बाकी 12 जिलों में मतदान प्रक्रिया जारी है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 28 जून को जारी संशोधित अधिसूचना के अनुसार, पंचायत चुनाव दो चरणों में कराए जा रहे हैं—पहला चरण 24 जुलाई और दूसरा 28 जुलाई को आयोजित होगा। इसके बाद 31 जुलाई को सभी जिलों में एक साथ मतगणना की जाएगी।
पहले चरण के तहत राज्य भर में कुल 5,823 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस चरण में कुल 17,829 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनका भाग्य आज करीब 26 लाख मतदाता तय करेंगे। इनमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पदों के प्रत्याशी शामिल हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, पूरे उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के लिए कुल 66,418 पदों के सापेक्ष 11,082 पदों पर ही चुनाव कराया जा रहा है। नामांकन वापसी के बाद कुल 32,580 उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण में ग्राम प्रधान पद पर 9,731 प्रत्याशी, ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 2,247, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर 4,980 और जिला पंचायत सदस्य पद पर 871 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
मौसम के मद्देनज़र विशेष इंतज़ाम
चुनाव आयोग ने बारिश की आशंका को देखते हुए पोलिंग पार्टियों को आवश्यक सुरक्षा और राहत सामग्री मुहैया कराई है। इसके साथ ही आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। यदि किसी पोलिंग बूथ पर भारी बारिश या अन्य कारणों से मतदान नहीं हो पाता है, तो उस बूथ पर 28 जुलाई को दोबारा मतदान कराया जाएगा। वहीं, यदि 28 जुलाई को भी मतदान न हो सके, तो 30 जुलाई को मतदान की व्यवस्था की जाएगी।
प्रचार थमा, मतदान शुरू
पहले चरण के मतदान से पहले 22 जुलाई की शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम गया था। इसके बाद 23 जुलाई को बची हुई 5,318 पोलिंग पार्टियों को भी रवाना किया गया, जिन्होंने देर रात तक अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचने की तैयारी पूरी कर ली थी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
महिला और पुरुष मतदाता की संख्या
इस बार राज्य में कुल 47 लाख 77 हजार 72 मतदाता हैं, जिनमें 24 लाख 65 हजार 702 पुरुष, 23 लाख 10 हजार 996 महिला और 374 अन्य मतदाता शामिल हैं। पहले चरण में इन मतदाताओं में से लगभग 26 लाख अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
निर्विरोध जीत के आंकड़े
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, इस बार कई पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनमें 8 जिला पंचायत सदस्य, 240 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 1,361 ग्राम प्रधान और 20,820 ग्राम पंचायत सदस्य शामिल हैं। इससे कई क्षेत्रों में मतदान की आवश्यकता नहीं रही है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
मतदान वाले प्रमुख ब्लॉक
पहले चरण के मतदान में गढ़वाल मंडल के 6 जिलों के 26 विकासखंड और कुमाऊं मंडल के 6 जिलों के 23 विकासखंड शामिल हैं। प्रमुख ब्लॉकों में ताकुला, धौलादेवी, खटीमा, बाजपुर, धारचूला, मुनस्यारी, बेतालघाट, कपकोट, पुरोला, देवाल, थराली, जौनपुर, चकराता, विकासनगर, पाबौ, नैनीडांडा, ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025 के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो रही है, और सभी जिलों में प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की है। अब 28 जुलाई को होने वाले दूसरे चरण के मतदान की तैयारियां तेज़ हो गई है ।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV