ट्रेंडिंगन्यूज़

Father’s Day को यादगार बनाने के लिए अपनाएं यह तरीके, पिता को मिलेगी ढेरों खुशियां

Father’s Day 2022: पिता एक ऐसा शब्द है जिसके बिना आपको पूरी जिंदगी अधूरी लगती है।यह शब्द अपने आप में ही बहुत बड़ा शब्द है। हर बच्चे को पिता के छाया की जरूरत होती है। जिस प्रकार पेड़ हर इंसान को छाया देता है उसी प्रकार हर हर बच्चे को पिता के छाया की जरुरत होती है। पिता है तो हर ख्वाहिश बच्चे की पूरी हो जाती है। यह दिन दुनिया के कई हिस्सों में साल के अलग-अलग दिन पर मनाया जाता है। भारत में फादर्स डे (Father’s Day) जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। आज यानी 19 जून को फादर्स डे मनाया जा रहा है। आज का दिन पिता को समर्पित है।

वैसे तो हर दिन माता-पिता का होता है। लेकिन एक दिन ऐसा होता है जिसे हम अपने माता पिता को स्पेशल महसूस करवा सकते हैं। फादर्स डे पर आप यदि अपने पिता से दूर हैं तो ऐसे में आप कुछ प्यार भरे संदेश भेज कर अपने पापा को फादर्स डे विश कर खुश सकते हैं।पिता दो पल की ख़ुशी के लिये,ना जाने क्या क्या कर जाते है,एक पिता ही होता है, बच्चो की खुशियों के लिये अंगारों पर चल जाता है।

Father’s Day

यें शायरियां भेज कर अपने पिता को करें खुश

वही मेरी जमीं वही आसमान है,
वही खुदा वही मेरा भगवान है।

हैप्पी फादर्स डे 2022
हंसते रहे आप करोड़ों के बीच सदा
खिलते रहे आप लाखों के बीच सदा

रोशन रहे आप हज़ारों के बीच सदा
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच सदा
Happy Fathers Day 2022

हर दुख वो बच्चों का खुद सह लेते हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को सब पिता कहते हैं

पिता हमेशा हमारा ध्यान रखते हैं और निस्वार्थ प्यार करते हैं.
वो हाथ सिर पर रख दें तो आशीर्वाद बन जाता है,
वो रोते हैं तो हमारा भी दिल दुख जाता है।
पिता का दिल कभी न दुखाना, उनका तो जूठन भी प्रसाद बन जाता है।

इसके अलावा आप अपने पापा के लिए फादर्स डे कार्ड के साथ एक केक भी भेज सकते हैं और जब वह केक उनके पास पहुंच जाए तो आप कॉल करें और उन्हें फादर्स डे कहकर विश कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके पिता को स्पेशल महसूस होगा।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button