Sliderट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Vande Bharat Express: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Vande Bharat Express: रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी में उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) पर कश्मीर को नई दिल्ली से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जनवरी 2025 से राष्ट्रीय राजधानी को कश्मीर से सीधे जोड़ेगी। यह ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल, चिनाब रेल ब्रिज से होकर गुजरेगी।

रेलवे ने 272 किलोमीटर लंबे यूएसबीआरएल प्रोजेक्ट में से 255 किलोमीटर का काम पूरा कर लिया है, कटरा से रियासी के बीच 17 किलोमीटर का छोटा सा हिस्सा ही दिसंबर तक पूरा होना है। रवनीत सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के तय कार्यक्रम के अनुसार जनवरी में उद्घाटन होगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक इस साल दिसंबर तक प्रोजेक्ट पूरा होने की उम्मीद है।

हर पहलू की जांच

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि हर एक पहलू की जांच करनी है और इन सभी चीजों का बड़े पैमाने पर गहन निरीक्षण किया जा रहा है और अधिकारी और तकनीकी टीमें लगातार दौरा कर रही हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सब कुछ मानक के अनुसार है। इस परियोजना में बहुत मेहनत की गई है। यह एक बहुत बड़ा काम है। एक बार हर पहलू की जांच हो जाने के बाद ही इसके उद्घाटन की तारीख तय की जाएगी।

वंदे भारत को कश्मीर तक चलाने की भी योजना

कटरा से श्रीनगर तक रेल संपर्क स्थापित होते ही इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव है। चेन्नई की रेल कोच फैक्ट्री में बनी वंदे भारत एक्सप्रेस पहले ही देश के विभिन्न हिस्सों में पटरियों पर उतारी जा चुकी है। इस रूट पर कम डिब्बों वाली ट्रेन चलाई जाएगी।

इन ट्रेनों का प्रस्ताव किया तैयार

इस प्रोजेक्ट के पूरा होते ही 32 ट्रेनें (अप-डाउन) पटरी पर दौड़ेंगी। इसके तहत ट्रेन संख्या 12425/26 नई दिल्ली से जम्मू तवी, 12445/46 नई दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटरा, 16031/32 चेन्नई सेंट्रल से माता वैष्णो देवी कटरा, 11449/50 जबलपुर से माता वैष्णो देवी कटरा, 16787/88 तिरुनेलवेली माता वैष्णो देवी कटरा के लिए, 16317/18 कन्याकुमारी से माता वैष्णो देवी कटरा, 19803/04 कोटा से माता वैष्णो देवी कटरा, 12331/32 हावड़ा से जम्मू तवी और सात अन्य ट्रेनें शामिल हैं।

दुनिया का सबसे ऊंचा ब्रिज बनाया चिनाब

इस परियोजना में दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब ब्रिज भी शामिल है। परियोजना में कुल 38 सुरंगें हैं। इसमें सबसे बड़ी सुरंग 12.75 किलोमीटर लंबी है। इसमें 927 पुल भी हैं, जिनमें चेनाब ब्रिज भी शामिल है। इसकी लंबाई 1375 मीटर, आर्चर की लंबाई 467 मीटर और ऊंचाई 359 मीटर है। एफिल टॉवर से करीब 35 मीटर ऊंचा यह पुल सबसे ऊंचा आर्चर ब्रिज माना जाता है।

Written By। Chanchal Gole। National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button