Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान! 9 सितंबर को होगा मतदान, जानिए शेड्यूल
भारत के 17 वें उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी। 9 सितंबर को वोटिंग के बाद मतों की गणना की जाएगी। बता दें कि भारत के 16वें उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से भारतीय के उपराष्ट्रपति का पद खाली था। ऐसे में चुनाव आयोग ने यह घोषणा की है।
Vice President Election: उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की घोषणा हो चुकी है। चुनाव आयोग के अनुसार, 9 सितंबर को यह चुनाव होगा, जबकि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफा देने के बाद यह पद खाली हो गया था।
पढ़ें : सत्य की जीत, कांग्रेस की हार? मालेगांव ब्लास्ट में बरी होते ही योगी का बड़ा बयान
बता दें चुनाव आयोग ने शुक्रवार (1 अगस्त) को इस चुनाव का पूरा शेड्यूल जारी किया। अधिसूचना के अनुसार, 7 से 21 अगस्त तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 25 अगस्त तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। 9 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद उसी शाम मतगणना होगी और परिणाम घोषित किया जाएगा।
यूपी की तमाम बड़ी खबरें Live देखने के लिये क्लिक करें
कैसे होता है उपराष्ट्रपति का चुनाव?
भारत में उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) के सभी सदस्यों द्वारा किया जाता है। इसमें निर्वाचित (elected) और मनोनीत (nominated) , दोनों तरह के सांसद वोट देते हैं। यह एक गुप्त मतदान प्रक्रिया है, जिसमें जीतने के लिए उम्मीदवार को बहुमत प्राप्त करना होता है। यह चुनाव पोस्टल-बैलट के माध्यम से होता है।
संसद में एनडीए को बहुमत
संसद में वर्तमान स्थिति के अनुसार, लोकसभा में 542 सदस्यों में से एनडीए के पास 293 सदस्य हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के पास 234 सदस्य हैं। राज्यसभा में 240 सदस्यों की प्रभावी संख्या में से एनडीए को करीब 130 और इंडिया गठबंधन को 79 सांसदों का समर्थन प्राप्त है। इस प्रकार, एनडीए के पास कुल 423 और इंडिया गठबंधन के पास 313 सांसदों का समर्थन है, बाकी सदस्य किसी भी खेमे से नहीं जुड़े हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
धनखड़ ने क्यों दिया इस्तीफा?
पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत में ही इस्तीफा दे दिया था। उनके अचानक इस्तीफे से राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई थी। विपक्ष ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार के साथ उनके संबंधों में तनाव के कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है। फिलहाल, किसी भी पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। भारतीय जनता पार्टी ने भी अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
Latest News Update Uttar Pradesh News
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV