गोण्डा। इन दिनों गालीबाज लोगों के वीडियो वायरल होना आम चर्चा का विषय बना हुआ है। रविवार को नोएडा में रहने वाली एक महिला अधिवक्ता का शराब के नशे में टल्ली होकर सोसायटी के गार्डो के बदसलूकी व बेशर्मी वाली गाली देने का वीडियो वायरल चर्चा में था, इसी बीच इसी तरह का एक और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।
गोण्डा में तैनात एक लेखपाल द्वारा एक आईएएस अधिकारी को गाली देने का वीडियो वायरल हो गया। इसमे लेखपाल यहां तैनात पूर्व जिलाधिकारी की ऐसी की तैसी करने की बात कह रहा है। वीडियो में लेखपाल राम बहादुर पाण्डे सरेआम एक IAS को गाली देते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो कुछ महीने पूर्व का बताया जा रहा है।
यह भी पढेंः टेंट हाउस ग्राउंड फ्लोर पर हमेशा के लिए सोता रह गया परिवार, धुएं में दम घुटने से तीन लोगों की मौत
वायरल वीडियो गोण्डा की तहसील सदर क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहाँ अवैध तरीके से भू माफिया के द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर एक तालाब के बिक्री कर देने के मामले में उच्च अधिकारियों के आदेश देने के बाद भी लेखपाल मामले को दबाये बैठे था। जब शिकायतकर्ता इस मामले में हुई कार्रवाई की जानकारी लेने पहुंचा तो लेखपाल राम बहादुर पाण्डे मर्यादा भूलकर गोण्डा में तैनात रहे पूर्व डीएम मार्कंडेय शाही की ऐसी की तैसी करने और गाली देने लगा।
इसी दौरान ने किसी ने लेखपाल द्वारा पूर्व जिलाधिकारी को गाली देते हुए वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लेखपाल कह रहे हैं कि पूरा कलेक्ट्रेट राम बहादुर पाण्डे को जानता है, लेखपाल जिलाधिकारी की ही ऐसी की तैसी करने की बात कह रहा है।
लेखपाल के यहां तैनात रहे जिलाधिकारी को गाली देने का वायरल वीडियो के बाद गोण्डा के मौजूदा DM उज्जवल कुमार ने पूरे मामले की जांच करवाकर लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।