ट्रेंडिंगन्यूज़

राजस्व निरीक्षक का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल, जांच शुरु

प्रतापगढ। राजस्वकर्मी का घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से तहसीलकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है।   वायरल वीडियो में राजस्व निरीक्षक अपने रुपये हाथ में लेकर उसे जेब में डालता हुआ साफ दिख रहा है। वीडियो के आधार पर अधिकारियों ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

 रिश्वत लेते हुए वीडियो में दिखायी दे रहे राजस्व निरीक्षक का नाम अशर्फी लाल बताया गया है। अशर्फी ने रानीगंज तहसील के सराय सुल्तानी निवासी जीतलाल यादव की जमीन की पैमाइश की रिपोर्ट लगाने के एवज में एक हजार रुपये की रिश्वत ली है। यह वीडियो रानीगंज तहसील के पास चाय की दुकान का बताया जा रहा है, जो 27 जुलाई को बनाया गया था। बता दें कि राजस्वकर्मी जिले में लगातार ट्रैप हो रहे हैं। पीडित कैमरा चालू कर करके अपने काम करवाने के लिए जो भी रिश्वत देतें हैं, उनकी वे वीडियो बना सकते हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button