Viral Video: 80 साल की दादी के कारनामें देख उड़ जाएंगे आपके होश, Viral हो रही वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका हैं जहां हर कोई आसानी से फेमस हो सकता है। आए दिन यहां हर रोज वीडियो और फोटो वायरल होते हुए मिल जाएगी। कभी- कभी तो ऐसी वीडियो भी आ जाती है जिसे देखेकर हंसते हसंते आखें नम हो जाती है। लेकिन इस समय जो वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है वो सबसे अलग है। यह वीडियो एक दादी से जुड़ा है। जिनका पोता उन्हें फिटनेस चैलेंज देकर बुरा फंस गया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि 80 साल की दादी घर की छत पर जाती हैं। इस दौरान उनका पोता छत पर एक्सरसाइज कर रहा होता है। दादी को देखकर पोता उन्हें फिटनेस चैलेंज करता है। ऐसा करके वह ही बुरा फंस जाता है। जिसके बाद दादी जो करती हैं, वह देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। यह वीडियो लोगो को खूब पसंद आ रहा है। इसे कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज इस वीडियो पर आ चुकें हैं।
ये भी पढे़ं-फेसबुक पर हुआ लव बर्ड्स को प्यार, प्यार में लड़की हुई अंधी, सात समुंदर पार कर डाली तैराकी
दरअसल खूद को फिट रखने के लिए पोता अपने घर की छत पर वेटलिफ्टिंग कर रहा होता है इसी बीच उसकी दादी छत पर पहुँच जाती है। दादी को देखते ही पोता मजाक-मजाक में उन्हें फिटनेस चैलेंज दे देता है। पोते के इस चैलेंज को 80 साल की दादी न सिर्फ स्वीकार करती है बल्कि भारी भरकम वेट लिफ्टिंग करके भी दिखाती हैं, जिसे देख पोता दंग रह जाता है। इस वीडियो को punjabi_industry__ नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है। यह वीडियो नेटिजन्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है, और अभी भी लोग यह वीडियो खूब देख रहे हैं।